डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया, 8 पैसे की बढ़त - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, June 22, 2023

डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया, 8 पैसे की बढ़त

 अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है। भारतीय शेयर बाजारों के मजबूत इनफ्लो और कच्चे तेल के दामों में नरमी की वजह से आज रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है। आज रुपया 81.94 पर मजबूत स्तर पर खुला और 81.90 के अपने उच्च स्तर को छुआ। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है।



हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन में भारतीय करेंसी रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे बढ़कर 81.93 पर पहुंच गया।

कमजोर अमेरिकी मुद्रा और भारतीय शेयर बाजारों के मजबूत इनफ्लो के बीच आज रुपये में मजबूती देखने को मिल रही है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की के कारण भी रुपया मजबूत हुआ है।

मजबूत होकर खुला रुपया

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज पर रुपया 81.94 पर मजबूत के साथ खुला और 81.90 के अपने उच्च स्तर को छुआ। इसके बाद में रुपया, डॉलर के मुकाबले 8 पैसे बढ़कर 81.93 पर कारोबार कर रहा है।



कल यानी बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 82.01 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं डॉलर इंडेक्स फिलहाल 0.05 प्रतिशत गिरकर 102.03 पर कारोबार कर रहा है।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि


82.04 के पीछे फिसलन ने 81.9 स्तर को फिर से कमजोर बना दिया है, जिससे 81.75-55 उजागर हो गया है। हालाँकि हमें पतन की उम्मीद नहीं है। जब तक 81.9 का आस-पास बना रहेगा, हम तेजी की उम्मीद बरकरार रखेंगे।
कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने कल यानी बुधवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे। एफआईआई ने 4,013.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।


बाजार में आज सुस्त कारोबार

शुरुआत घंटे में शेयर बाजार में आज सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 65 अंक गिरकर 63,457 और निफ्टी 50, 7 अंक गिरकर 18,849 पर कारोबार कर रहा है।

वहीं कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। बाजार के दोनों सूचकांक कल हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 195.45 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 63,523.15 और निफ्टी 40.10 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 18,856.80 अंक पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages