इंग्लिश सरजमीं पर दिखा Arshdeep का 'स्वैग', तीन बार गुलाटी खाकर ऑफ स्टंप बाहर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, June 14, 2023

इंग्लिश सरजमीं पर दिखा Arshdeep का 'स्वैग', तीन बार गुलाटी खाकर ऑफ स्टंप बाहर

 


अर्शदीप सिंह इंग्लैंड की धरती पर अपनी गेंदबाजी से जमकर बवाल काट रहे हैं। सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी रफ्तार के आगे बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है।

इंग्लैंड की धरती पर अर्शदीप सिंह अपनी रफ्तार से कहर बरपा रहे हैं। काउंटी क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से जमकर जलवा बिखेर रहा है। अर्शदीप की एक धांसू गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी स्पीड के आगे बल्लेबाज चारों खाने चित होता हुआ दिखाई दे रहा है।

अर्शदीप बरपा रहे कहर

दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह केंट की तरफ से काउंटी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं। अर्शदीप इंग्लिश टीम के घरेलू टूर्नामेंट में शुरुआत से ही कहर बरपा रहे हैं। अर्शदीप की बेहतरीन गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में अर्शदीप की रफ्तार के आगे बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है। अर्शदीप के हाथ से निकली गेंद गोली की रफ्तार से बल्लेबाज के पास पहुंचती है और उनका ऑफ स्टंप ले उड़ती है। वीडियो में स्टंप तीन बार गुलाटी खाकर दूर जाकर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।

अर्शदीप ने मनाया जमकर जश्न

अर्शदीप सिंह ने किसी आम बल्लेबाज का स्टंप नहीं उखाड़ा, बल्कि शतकीय पारी खेलकर क्रीज पर पूरी तरह से सेट हो चुके स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया। स्मिथ 114 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अर्शदीप की इस गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था। स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाने के बाद अर्शदीप ने दोनों हाथ हवा में लहराते हुए अपने स्टाइल में जमकर जश्न भी मनाया।

बेन फोक्स को किया था चलता

अर्शदीप ने इससे पहले काउंटी क्रिकेट में अपना पहला शिकार बेन फोक्स को बनाया था। फोक्स भी अर्शदीप की रफ्तार से चकमा खा गए थे और गेंद सीधा उनके पैड पर आकर लगी थी। भारतीय तेज गेंदबाज का जलवा इस टूर्नामेंट में अब तक जमकर देखने को मिला है और इसका फायदा अर्शदीप को यकीनन करियर में भी होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages