'न्यायपालिका पर खास समूह का दबाव', हरिश साल्वे समेत 500 से ज्यादा वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, March 28, 2024

'न्यायपालिका पर खास समूह का दबाव', हरिश साल्वे समेत 500 से ज्यादा वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी

 'न्यायपालिका पर खास समूह का दबाव', हरिश साल्वे समेत 500 से ज्यादा वकीलों ने CJI को लिखी चिट्ठी


न्यायपालिका पर हो रही आलोचनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए हरीश साल्वे मनन कुमार मिश्रा आदिश अग्रवाल चेतन मित्तल पिंकी आनंद हितेश जैन उज्ज्वला पवार उदय होल्ला और भारत भर के लगभग 600 वकीलों ने सीजेआई को पत्र लिखा है। इस पत्र के जरिए वकीलों ने न्यायपालिका और जजों के साथ खड़े होने की बात कही है। वहीं वकीलों ने न्यायालय पर हो रहे हमले पर चिंता जाहिर की।


देश के 500 से अधिक वकीलों ने जजों के साथ खड़े होने के लिए सीजेआई को पत्र लिखा।(फोटो सोर्स: जागरण)

 राजनेताओं से जुड़े मामलों में न्यायपालिका की चयनात्मक आलोचना करना लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। हरीश साल्वे समेत 500 से अधिक प्रमुख वकीलों ने चिंता जाहिर की है। वकीलों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि देश में एक 'विशेष ग्रुप' न्यायपालिका को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। इन सभी वकीलों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को चिट्ठी लिखकर न्यायालय और जजों का समर्थन किया है।

यह अदालत के साथ खड़े होने का समय: वकील

सीजेआई को लिखे पत्र में वकीलों ने लिखा, "कानून को बनाए रखने के लिए काम करने वाले लोगों के रूप में, हम सोचते हैं कि यह हमारी अदालतों के लिए खड़े होने का समय है। हमें एक साथ आने और मौजूदा समय में न्यायालय पर किए जा रहे हमलों के खिलाफ बोलने की जरूरत है।"
वकीलों ने चिंता जाहिर की कि 'विशेष ग्रुप' अदालतों की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर उन मुद्दों पर बाधा डालने की कोशिश की जा रही है, जो मामले राजनेताओं और राजनीतिक दलों से जुड़े हैं।


'एक विशेष ग्रुप न्यायपालिका को कर रहा कमजोर'

पत्र में लिखा गया कि एक किसी विशेष फायदे के लिए न्यायालय की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। वकीलों ने चिट्ठी में ये भी लिखा कि न्यायधीशों के सम्मान पर जान-बूझकर हमले किए जा रहे हैं।

वकीलों ने ‘बेंच फिक्सिंग’ और घरेलू अदालतों की अराजक शासन जैसे आरोपों पर चिंता व्यक्त की है। वकीलों ने न्यायपालिका की अखंडता को बनाए रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इन हमलों के खिलाफ सुरक्षात्मक कदम उठाने का अनुरोध किया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages