भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल; PM मोदी कर सकते हैं दौरा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, March 18, 2024

भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल; PM मोदी कर सकते हैं दौरा

 भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल; PM मोदी कर सकते हैं दौरा


भारत मंडपम में सोमवार से शुरू हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं। इसमें 10 थीम पवेलियन एक हजार से अधिक निवेशक 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि 20 से अधिक देश के प्रतिनिधिमंडल सभी भारतीय राज्यों के तीन हजार भावी उद्यमी 50 से अधिक यूनिकार्न और 50000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक शामिल होंगे।

Delhi: भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, तीन हजार भावी उद्यमी होंगे शामिल

HIGHLIGHTSस्टार्टअप महाकुंभ में दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं।
स्टार्टअप महाकुंभ में 50 से अधिक यूनिकार्न और 50 हजार से अधिक व्यावसायिक आगंतुक शामिल होंगे।

 भारत मंडपम में सोमवार से शुरू हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं।

इसमें 10 थीम पवेलियन, एक हजार से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, तीन हजार सम्मेलन प्रतिनिधि, 20 से अधिक देश के प्रतिनिधिमंडल, सभी भारतीय राज्यों के तीन हजार भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकार्न और 50,000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक शामिल होंगे।

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) के सचिव राजेश कुमार सि‍ंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ का दौरा कर सकते हैं।
ये दिग्‍गज कंपनियां करा रही हैं आयोजन

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एसोचैम, नैसकाम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन एंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआइई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन (आइवीसीए) के सहयोगात्मक प्रयासों से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

इस आयोजन को डीपीआइआइटी, इलेक्ट्रोनिक्स और इंफार्मेशन टेक्नोलाजी मंत्रालय स्टार्टअप हब (एमएसएच) और इन्वेस्ट इंडिया का भी समर्थन प्राप्त है। डीपीआइआइटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि इस आयोजन में 23 राज्य भाग ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages