15 अप्रैल को नामांकन रैली : बृजमोहन ने जारी किया मोबाइल नंबर, रायपुर लोकसभा की जनता से मांगे सुझाव - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, April 11, 2024

15 अप्रैल को नामांकन रैली : बृजमोहन ने जारी किया मोबाइल नंबर, रायपुर लोकसभा की जनता से मांगे सुझाव

 15 अप्रैल को नामांकन रैली : बृजमोहन ने जारी किया मोबाइल नंबर, रायपुर लोकसभा की जनता से मांगे सुझाव



लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जोर-शोर से तैयारी कर रही है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, रायपुर लोकसभा का विकास तभी होगा जब जिम्मेदार प्रतिनिधि जनता से सीधे संवाद करेंगे।
 



रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि रायपुर लोकसभा का विकास तभी होगा जब जिम्मेदार प्रतिनिधि जनता से सीधे संवाद करेंगे। उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसी मंशा के चलते उन्होंने जनता से सतत संवाद बनाए रखने एक अभिनव प्रयोग लोकसभा चुनाव के दौरान किया है। उन्होंने मोबाइल नंबर 9238727200 साझा कर उसमें रायपुर लोकसभा क्षेत्र की तरक्की और समृद्धि के लिए जनता से सुझाव मांगा है। उसके अनुरूप आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कल से हम रायपुर लोकसभा की ग्रामीण जनता के बीच जा रहे हैं। 15 अप्रैल को एकात्म परिसर से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव के सानिध्य में नामांकन रैली निकाली जाएगी जो घड़ी चौक तक जाएगी। यहां से पैदल कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने यह बात एक प्रेस कांफ्रेस में कही। इस दौरान सांसद सुनील सोनी, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा, रायपुर जिला मीडिया सह प्रभारी वंदना राठोर भी उपस्थित थे

हर जिम्मेदारी को निभाया है

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा पिछले 35 सालों में लगातार रायपुर लोकसभा की जनता ने 8 बार विधायक चुना और पांच बार कैबिनेट मंत्री रहा और जब भी जो विभाग की जिम्मेदारी मुझे मिली उसे पूरी शिद्दत के साथ निभाया। इस बार भाजपा संगठन ने रायपुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। भाजपा सरकार ने 15 साल तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य एवं रायपुर को विकसित करते हुए राजधानी बनाई है।

कांग्रेस में है बौखलाहट

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में दिख रही प्रत्यक्ष हार से बुरी तरह से घबराई हुई है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का छत्तीसगढ़ के नेताओं पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरण दास महंत और कवासी लखमा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सिर फोड़ने, मारने की बात कहकर अपने मानसिक दिवालियापन, बौखलाहट का परिचय दे रहे हैं। यही नहीं प्रधानमंत्री के लिए असंसदीय भाषा का प्रयोग चुनावी सभा में करने लगे हैं। यह सब उनकी हार की बौखलाहट का परिचायक है।

कहां से लाएंगे 50 लाख करोड़

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस कह रही है कि अगर हम सत्ता में आए तो कश्मीर से धारा 370 को फिर से लागू करेंगे। मातृशक्ति को हर साल एक लाख रुपये देने की बात कह कर गुमराह कर रहे हैं। सवाल यह है कि 50 लाख करोड़ रुपये तो देश ट है, तो कहां से का बजट वो इतना पैसा लाएंगे। मातृशक्ति कांग्रेस की नस- नस से वाकिफ है और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में 'एक विधान, एक प्रधान और एक निशान' का नारा दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारे को पूरा किया और कश्मीर से धारा 370 को हटाया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages