छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के नामांकन का दूसरा दिन: पहले दिन रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल सहित 16 प्रत्याशियों ने खरीदे फॉर्म
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन सहित 16 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है, जिसमें 5 निर्दलीय शामिल हैं।

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज शनिवार को दूसरा दिन है। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिये भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल सहित 16 अन्य लोगों ने फॉर्म खरीदा है।
बता दें, रायपुर लोकसभा के लिए 5 नर्दलीयों ने भी फॉर्म भरा है। वहीं 16 में से 14 लोगों ने जमानत राशि भी जमा कराई है।
5 दिनों में ही दाखिल करना होगा नामांकन
शुक्रवार यानि 12 अप्रैल से शुरु नामांकन प्रकिया का समय सुबह 11 बजे से दोपहर के 3 बजे तक रखा गया है। इस बीच जो भी लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं, वह नामांकन दाखिल करा सकते हैं। इसकी अंतिम तिथी 19 अप्रैल तक है। इस बीच जो अवकाश वाले दिन होंगे उनमें नामांकन प्रक्रिया बंद रहेगी। यानि 5 दिनों के भीतर ही सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशीयों को अपना नामांकन फॉर्म भरना होगा। वहीं जो प्रत्याशी नामांकन वापिस लेना चाहेंगे, उनके लिये 22 अप्रैल के दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है।
तीन चरणों में होंगे चुनाव
बता दें, छत्तीसगढ़ के पहले चरण में बस्तर लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे। इसके बाद दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव में चुनाव होंगे। वहीं तीसरे चरण में रायपुर, कोरबा, जांजगिर-चांपा, दुर्ग, रायगढ़, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा में चुनाव होने हैं।
No comments:
Post a Comment