आत्मसमर्पित डॉक्टर की नक्सलियों ने की हत्या: 5 लाख रुपए का था ईनामी, एसीएम के पद पर था कार्यरत - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, April 5, 2024

आत्मसमर्पित डॉक्टर की नक्सलियों ने की हत्या: 5 लाख रुपए का था ईनामी, एसीएम के पद पर था कार्यरत

 आत्मसमर्पित डॉक्टर की नक्सलियों ने की हत्या: 5 लाख रुपए का था ईनामी, एसीएम के पद पर था कार्यरत



नारायणपुर जिले में नक्सलियों के डॉक्टर की नक्सलियों ने हत्या कर दी। मृत नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।



नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों के डॉक्टर की नक्सलियों ने हत्या कर दी। मृत आत्मसमर्पित नक्सली आमदई एरिया कमेटी में एसीएम के पद पर कार्यरत था। घटना छोटेडोंगर थानाक्षेत्र के मुसनार गाँव में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किए नक्सली डॉक्टर घस्सू उर्फ अजीत कोर्राम की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मृत नक्सली माओवादी संगठन में डॉक्टर टीम का कमाण्डर था। उसपर 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। तीन माह पहले उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

कोरचोली मुठभेड़ में मारे गए 11 नक्सलियों की हुई शिनाख्त, 13 शव हुए थे बरामद

वहीं छत्तीसगढ के बीजापुर जिले के कोरचोली के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान 3 महिला माओवादी समेत 13 माओवादियों के शव बरामद हुए थे। 13 में से अब तक 11 नक्सलियों को शवों की शिनाख्त हुई है।

इनकी हुई शिनाख्त...

1) सुखराम हेमला PPCM ( ACM Rank) - PLGA , कंपनी 2
2) हूँगा परसी , PLGA , कंपनी 2
3) हूँगा कुंजम , PLGA , कंपनी 2
4) सीतक्का (DVCM जितरू की पत्नी ), PLGA , कंपनी 2
5 ) दुला सोनु , PLGA कम्पनी 2
6 )दुला कुहराम , PLGA कम्पनी 2
7) सोनू अवलम , कंपनी 2 सदस्य
8) सुदरू हेमला , कंपनी 2 सदस्य
9 )चैतु पोटाम कंपनी 2 सदस्य
10) लच्छू कड़ती कंपनी 2सदस्य
11)लक्ष्मी ताती, कंपनी 2 सदस्य

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages