कांग्रेस को लगा एक और झटका, पूर्व पार्टी विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी में हुए शामिल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, April 17, 2024

कांग्रेस को लगा एक और झटका, पूर्व पार्टी विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी में हुए शामिल

 कांग्रेस को लगा एक और झटका, पूर्व पार्टी विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी में हुए शामिल


Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे समेत अन्य नेताओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया। पिछले साल छोड़ा था कांग्रेस का साथ।


कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी में हुए शामिल (फोटो-ANI)

HIGHLIGHTSकांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी में हुए शामिल
पिछले साल विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर छोड़ा था कांग्रेस का साथ

 बेंगलुरु के पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। फिर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे।

भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे समेत अन्य नेताओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया। पुलकेशीनगर विधानसभा सीट बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां से करंदलाजे लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। येदियुरप्पा ने इस मौके पर कहा, "चुनाव से पहले श्रीनिवास मूर्ति के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है।"

पुलकेशीनगर से पूर्व कांग्रेस विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए।
'श्रीनिवास मूर्ति के बीजेपी में शामिल होने से मिलेगी अधिक शक्ति'

इस मौके पर मौजूद येदियुरप्पा ने कहा कि मूर्ति के शामिल होने से भाजपा को और ताकत मिलेगी और बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार शोभा करंदलाजे को 3 लाख से अधिक वोटों से जीतने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अखंड श्रीनिवास मूर्ति के बीजेपी में शामिल होने से हमें और अधिक शक्ति और नैतिक ताकत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages