इस हफ्ते ओटीटी पर पहुंचेगी 'अमर सिंह चमकीला' की कहानी, रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में और सीरीज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 9, 2024

इस हफ्ते ओटीटी पर पहुंचेगी 'अमर सिंह चमकीला' की कहानी, रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में और सीरीज

 इस हफ्ते ओटीटी पर पहुंचेगी 'अमर सिंह चमकीला' की कहानी, रिलीज हो रहीं इतनी फिल्में और सीरीज


 पंजाब के पहले रॉकस्टार कहे जाने वाले गायक और संगीतकार की कहानी है। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। Diljit Dosanjh और परिणीति चोपड़ा लीड रोल्स में हैं। इसके अलावा कुछ नई सीरीज भी ओटीटी पर आ रही हैं। इनमें से एक फालआउट है जो Post Apocalyptic सीरीज है। इसका निर्देशन जोनाथन नोलन ने किया है।

इस 

ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्में मैदान और बड़े मियां छोटे मियां रिलीज हो रही हैं। वहीं, ओटीटी पर भी नई फिल्मों को रिलीज करने का सिलसिला जारी है।

इस हफ्ते दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म अमर सिंह चमकीला थिएटर्स के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है। कुछ नई वेब सीरीज भी ओटीटी स्पेस में स्ट्रीम हो रही हैं। 9 से 14 अप्रैल के बीच ओटीटी पर आ रही फिल्मों और वेब सीरीज की पूरी लिस्ट (OTT Releases This Week) यहां हाजिर है।

व्हाट जेनिफर डिड (What Jennifer Did)

रिलीज डेट: 10 अप्रैल


प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila)

रिलीज डेट: 12 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

यह पंजाब के सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है, जिनकी एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पत्नी समेत हत्या कर दी गई थी। यह केस आज तक अनसुलझा है। इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ टाइटल रोल में हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।


लव, डिवाइडेड (Love, Divided)

रिलीज डेट: 12 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
प्रेमालु (Premalu)

रिलीज डेट: 12 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन गिरीश ए. डी. ने किया है। फिल्म में नसलेन क गफूर और ममिता बैजू लीड रोल्स में हैं।
द ग्रेटेस्ट हिट्स (The Greatest Hits)

रिलीज डेट: 12 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

ब्लड फ्री (Blood Free)

रिलीज डेट: 9 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

साइ-फाइ फैंटेसी कोरियन सीरीज
द हाइजैकिंग ऑफ फ्लाइट 601
(The Highjacking Of Flight 601)

रिलीज डेट: 10 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

स्पेनिश शो


अनलॉक ए जेल एक्सपेरिमेंट
(Unlock A Jail Experiment)

रिलीज डेट: 10 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
एज द क्रो फाइल्स- सीजन 2
(As The Crow Files Season 2)

रिलीज डेट: 11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

टर्किश ड्रामा शो


अदृयश्म (Adrishyam)

रिलीज डेट: 11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: सोनीलिव पर रिलीज हो रही इस स्पाइ सीरीज में दिव्यांका त्रिपाठी और एजाज खान लीड रोल्स में हैं।


हार्टब्रेक हाई सीजन 2
(Heartbreak High Season 2)

रिलीज डेट: 11 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स


फालआउट (Fallout)

रिलीज डेट: 12 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

यह साइ-फाइ एपोकैलिप्टिक शो है, जिसमें वर्ल्ड वॉर 2 में न्यूक्लियर अटैक की वजह से दुनिया खत्म होने के कई साल बाद की कहानी दिखाई है।


हाइटाउन सीजन 3 (Hightown Season 3)

रिलीज डेट: 12 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
द सिम्पेथाइजर (The Sympathizer)

रिलीज डेट: 14 अप्रैल

प्लेटफॉर्म: जिओ सिनेमा

यह कॉमेडी स्पाइ थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर भी एक अहम किरदार में दिखेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages