अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा है कनाडा', निज्जर हत्याकांड पर ट्रूडो का आया बयान; भारत को लेकर कही ये बात - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, April 11, 2024

अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा है कनाडा', निज्जर हत्याकांड पर ट्रूडो का आया बयान; भारत को लेकर कही ये बात

 अल्पसंख्यकों के साथ खड़ा है कनाडा', निज्जर हत्याकांड पर ट्रूडो का आया बयान; भारत को लेकर कही ये बात


Justin Trudeau on Nijjar निज्जर की हत्या पर जस्टिन ट्रूडो ने सार्वजनिक जांच पैनल में गवाही दी है। गवाही देते हुए ट्रूडो ने कहा कि सरकार कनाडाई लोगों की सुरक्षा के मुद्दे हमेशा से दृढ़ता के साथ खड़ी रही है और निज्जर की हत्या मामले में उसने इसे साबित भी किया। इस हत्याकांड में ट्रूडो ने भारत सरकार के शामिल होने के आरोप लगाए थे।


निज्जर हत्याकांड पर बोले कनाडा के पीएम जस्टिन।

कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला एक बार फिर उठा है। निज्जर की हत्या पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान सामने आया है। दरअसल, कनाडा में चुनावी प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप की जांच चल रही है। अब इसमें पीएम ट्रूडो ने गवाही दी है।

निज्जर की हत्या पर बोले ट्रूडो

गवाही देते हुए ट्रूडो ने कहा कि सरकार कनाडाई लोगों की सुरक्षा के मुद्दे हमेशा से दृढ़ता के साथ खड़ी रही और खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की बात को उठाकर हमने इसे साबित भी किया। निज्जर की पिछले साल जून में सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में ट्रूडो ने भारत सरकार के शामिल होने के आरोप लगाए थे, जिसे बाद में जयशंकर ने खारिज कर दिया था।

भारत को लेकर कही ये बात

क्यूबेक न्यायाधीश मैरी-जोसी हॉग की अध्यक्षता वाले विदेशी हस्तक्षेप आयोग की सुनवाई के दौरान, ट्रूडो ने देश की पिछली कंजर्वेटिव सरकार पर वर्तमान भारत सरकार के साथ नरम रुख रखने का आरोप लगाया।


ट्रूडो ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा कनाडा में अल्पसंख्यकों और अल्पसंख्यकों के बोलने के अधिकारों की रक्षा के लिए खड़ी रही है, भले ही इससे विदेशों में बैठे उनके देश के लोग ही चिढ़ रहे हों।
चीन पर चुनावों में हस्तक्षेप का आरोप

कनाडा की राजनीति में विदेशी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच कई मीडिया रिपोर्टों के बाद शुरू हुई, जिनमें लीक हुए दस्तावेज़ों का हवाला दिया गया था। कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा (सीएसआईएस) के एक ब्रीफिंग दस्तावेज़ में कहा गया है कि चीन ने पिछले दो संघीय चुनावों में "गुप्त और भ्रामक" हस्तक्षेप किया।

ट्रूडो अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों, खुफिया अधिकारियों और वरिष्ठ नौकरशाहों की कई दिनों की गवाही के बाद राष्ट्रीय सार्वजनिक जांच के सामने पेश हुए। सुनवाई के दौरान, कनाडाई प्रधान मंत्री ने 2015 में सत्ता संभालने के बाद से विदेशी हस्तक्षेप को संबोधित करने के लिए उनकी सरकार द्वारा उठाए गए उपायों के बारे में बात की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages