दिल्ली का IGI Airport दुनिया के शीर्ष 10 व्यस्त में बरकरार, जानिए पहले पायदान पर कौन - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, April 16, 2024

दिल्ली का IGI Airport दुनिया के शीर्ष 10 व्यस्त में बरकरार, जानिए पहले पायदान पर कौन

 दिल्ली का IGI Airport दुनिया के शीर्ष 10 व्यस्त में बरकरार, जानिए पहले पायदान पर कौन


एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने दुनिया के व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत का आईजीआई एयरपोर्ट भी शामिल है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में दस में से पांच एयरपोर्ट अमेरिका के हैं। आईजीआई साल 2022 में इस लिस्ट में 9वें पायदान पर था जो अब 10वें स्थान पर आ गया है।


दुनिया के टॉप 10 में IGI एयरपोर्ट शामिल

 एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारत का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट भी 2023 के टॉप 10 में शामिल है।

ACI World के व्यस्त एयरपोर्ट रैंकिंग में पिछले साल 2022 में आईजीआई की रैंकिंग 9वीं थी। इसके साथ ही 2021 में 13वीं और कोरोनावायरस महामारी से पहले 2019 में इसकी रैंक 17वीं थी।

टॉप 10 में पांच एयरपोर्ट अमेरिका के

ACI ने बताया है कि दिल्ली स्थित आईजीआई एयपोर्ट से सालाना 7.22 करोड़ पैसेंजर यात्रा करते हैं। इस लिस्ट में अमेरिका का हार्ट्सफील्ड-जैकसन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहले पायदान पर है, जो सालाना 10.46 करोड़ पैसेंजर को यात्रा करवाता है। इस लिस्ट में अमेरिका के पांच एयरपोर्ट शामिल है। रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग हनेडा एयरपोर्ट ने लगाई हैं। साल 2022 में इसकी रैंकिंग 16वीं थी, जो 2023 में 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
टॉप 10 व्यस्त एयरपोर्ट वर्ल्ड 2023
रैंकिंग एयरपोर्ट
1 अटलांटा (अमेरिका)
2 दुबई (यूएई)
3 डलास/फोर्ट वॉर्थ
4 लंदन (ब्रिटेन)
5 टोक्यो (जापान)
6 डेनवर Denver (अमेरिका)
7 इस्तांबुल (तुर्किए)
8 लॉस एंजेलेस (अमेरिका)
9 शिकागो (अमेरिका)
10 नई दिल्ली (भारत)

लगातार बढ़ रहे पैसेंजर

ACI रिपोर्ट के मुताबिक, टॉप 10 एयरपोर्ट ग्लोबल एयर ट्रैफिक का 10 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं और इसे लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 2022 के मुकाबले इन हवाई अड्डों में 19.8 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही ऑर्गनाइजेशन का यह भी कहना है कि 2023 में इन एयरपोर्ट से 8.5 बिलियन पैसेंजर ने यात्रा की, जो हमारे अनुमान के करीब है। यह संख्या कोरोनावायरस महामारी से पूर्व यात्रियों के 93.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वापसी को दर्शाता है।

ACI वर्ल्ड के डायरेक्टर लुइस फेलिप डी ओलिवेरा का कहना है कि 2023 में ग्लोबल एयर ट्रैवल में इंटरनेशनल सेगमेंट में तेजी देखने को मिली है। इसके कई कारण थे, जिनमें चीन फिर से यात्रा और माइक्रो-इकोनॉमिक कारणों के चलते यात्रा में तेजी देखने को मिली है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages