lok sabha election 2024 : बस्तर में मतदान कल, 14.72 लाख वोटर करेंगे 11 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, April 18, 2024

lok sabha election 2024 : बस्तर में मतदान कल, 14.72 लाख वोटर करेंगे 11 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

 lok sabha election 2024 : बस्तर में मतदान कल, 14.72 लाख वोटर करेंगे 11 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला


बस्तर संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने कहा कि, प्रथम चरण में 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जहां 6 विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान किया जायेगा।




बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र में प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने जा रहा है। मतदान से एक दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने मिडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि, प्रथम चरण में चुनाव की पूरी तैयारी हो गई है। बस्तर के कुल 1961 मतदान केंद्रों में कल वोट डाले जायेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, प्रथम चरण में 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जहां 6 विधानसभाओं में सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक मतदान किया जायेगा। वहीं बस्तर और जगदलपुर में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस लोकसभा में कुल 14 लाख 72 हज़ार 207 वोटर हैं। जिनमें 196 संवेदनशील मतदान केंद्र है। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं।

बस्तर में 300 कंपनियां तैनात

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने आगे कहा कि, पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात हैं। जहां पिछले एक हफ्ते से 60 हज़ार जवान तैनात हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सजग है। इन 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बस्तर लोकसभा के लोगों से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages