NSE ने निवेशकों को किया सतर्क, फर्जी ऑडियो-वीडियो के मामले में जारी किया सर्कुलर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, April 10, 2024

NSE ने निवेशकों को किया सतर्क, फर्जी ऑडियो-वीडियो के मामले में जारी किया सर्कुलर

 NSE ने निवेशकों को किया सतर्क, फर्जी ऑडियो-वीडियो के मामले में जारी किया सर्कुलर


शेयर मार्केट में निवेश के लिए कई लोग सलाह देते हैं तो कई लोग शेयर को लेकर फर्जीवाड़ा भी करते हैं। ऐसे में हाल में सोशल मीडिया पर स्टॉक सिफारिश को लेकर एनएसई (NSE) के सीईओ की विडियो और ऑडियो वायरल हो रही है। इनमें दिखाया जा रहा है कि एनएसई सीईओ आशीष कुमार चौहान कुछ स्टॉक खरीदने की सिफारिश कर रहे हैं।

Share Market News: NSE ने निवेशकों को किया सतर्क

देश में कई तरह के फर्जीवाड़ा हो रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान की एक वीडियो-ऑडियो वायरल हो रही है। इसमें वह स्टॉक की सिफारिश कर रहे हैं, जबकि वास्तव में वह इस तरह की कोई सिफारिश नहीं कर रहे हैं।
एनएसई ने इस वायरल वीडियो-ऑडियो को लेकर अपने निवेशको को सतर्क किया। एनएसई ने इसको लेकर प्रेस रिलीज जारी की। प्रेस रिलीज में एनएसई ने निवेशकों को सलाह दी है कि वह इस तरह के फर्जी वीडियो से सावधान रहें। इसका मतलब है कि ये वीडियो फेक है।

एनएसई ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर प्रसारित विशिष्ट शेयरों की सिफारिश करने वाले एनएसई एमडी और सीईओ का ऑडियो/वीडियो फेक है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages