PepsiCo के उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने गोरखपुर में लगाया कारखाना, ब्रोकरेज ने कहा- रॉकेट बनेगा शेयर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 14, 2024

PepsiCo के उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने गोरखपुर में लगाया कारखाना, ब्रोकरेज ने कहा- रॉकेट बनेगा शेयर

 PepsiCo के उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने गोरखपुर में लगाया कारखाना, ब्रोकरेज ने कहा- रॉकेट बनेगा शेयर


पेप्सिको (PepsiCo) के लिए बॉटल बनाने वाली वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) की गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) फैक्ट्री से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया है। कंपनी अभी यहां सॉफ्ट ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक बनाती है। उसका इस फैक्ट्री में जूस और डेयरी प्रोडक्ट्स का उत्पादन करने का भी इरादा है। वरुण बेवरेजेज के शेयरों ने पिछले 6 महीने में 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।


गोरखपुर फैसिलिटी में 1,100 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी वरुण बेवरेजेज।

दिग्गज बेवरेज कंपनी पेप्सिको (PepsiCo) के लिए बॉटल बनाने वाली वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) की गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) फैक्ट्री से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया है। कंपनी यहां सॉफ्ट ड्रिंक और एनर्जी ड्रिंक बनाती है। जयपुरिया फैमिली की प्रमोटेड कंपनी वरुण बेवरेजेज अपनी गोरखपुर वाले कारखाने में जूस और वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स का भी उत्पादन करेगी।


गोरखपुर फैक्ट्री के बारे में क्या कहा कंपनी ने?

वरुण बेवरेजेज ने अपने गोरखपुर के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट से उत्पादन शुरू होने की जानकारी देते हुए कहा कि वह इस फैसिलिटी में 1,100 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी। कंपनी का कहना है कि वह 2024 में जूस और वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स सेगमेंट में प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाना चाहती है।

वरुण बेवरेजेज कुल 6 देशों में कारोबार करती है। इनमें तीन भारतीय उपमहाद्वीप में हैं- भारत, श्रीलंका और नेपाल। इनकी कंपनी की कुल बिक्री में 83 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वहीं, बाकी 17 प्रतिशत कमाई तीन अफ्रीकी देशों- मोरक्को, जांबिया और जिम्बाब्वे होती है।


वहीं, पेप्सिको की भारत में कुल बेवरेज बिक्री में वरुण बेवरेजेज की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक है। यह पेप्सिको के अधिकतर उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटिंग करती है। इसमें कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक, कार्बोनेटेड जूस-बेस्ड ड्रिंक, एनर्जी ड्रिंक, स्पोर्ट्स ड्रिंक और पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर शामिल हैं।
वरुण बेवरेजेज के शेयर का हाल

वरुण बेवरेजेज के शेयर शुक्रवार (12 अप्रैल) 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,389.65 रुपये पर बंद हुए। इसने पिछले 6 महीने में 50 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले एक साल में निवेशकों को वरुण बेवरेजेज से 91 प्रतिशत का मुनाफा मिला है। कई ब्रोकरेज ने 1649 से 1799 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ वरुण बेवरेजेज को Buy रेटिंग दी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages