जब गुजरात टाइटंस खेल रही हो तो...' हर्षा भोगले के सवाल पर Shubman Gill का जबरदस्त जवाब, वीडियो मचा रहा धमाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, April 11, 2024

जब गुजरात टाइटंस खेल रही हो तो...' हर्षा भोगले के सवाल पर Shubman Gill का जबरदस्त जवाब, वीडियो मचा रहा धमाल

 जब गुजरात टाइटंस खेल रही हो तो...' हर्षा भोगले के सवाल पर Shubman Gill का जबरदस्त जवाब, वीडियो मचा रहा धमाल


ऑलराउंडर राशिद खान ने आखिरी गेंद पर बाउंड्री जमाकर गुजरात टाइटंस को राजस्‍थान रॉयल्‍स पर धमाकेदार जीत दिलाई। मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने मैच के बाद शुभमन गिल को जीत की टाइमिंग पर एक तंज कसा जिस पर गुजरात टाइटंस के कप्‍तान ने मजेदार जवाब दिया। इस मजेदार बातचीत के पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।


शुभमन गिल ने हर्षा भोगले को तगड़ा जवाब दिया

HIGHLIGHTSगुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को तीन विकेट से मात दी
गुजरात टाइटंस ने मौजूदा सीजन में छह मैचों में तीसरी जीत दर्ज की
गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल ने हर्षा भोगले को मजेदार जवाब दिया

आईपीएल 2024 के 24वें मैच ने रोमांच की हदें पार कर दी। गुजरात टाइटंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को उनके घर में आखिरी गेंद पर तीन विकेट से मात दी। राशिद खान ने गजब का प्रदर्शन करते हुए आखिरी गेंद पर बाउंड्री जमाई और गुजरात को सीजन की तीसरी जीत दिलाई।

मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले को एक अजब पल का सामना करना पड़ा, जब वो गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल से बातचीत कर रहे थे। भोगले ने गुजरात को दो अंक सुरक्षित करने की शुभकामनाएं दी और उनकी जीत की प्रकृति के बारे में संदेह के संकेत के साथ कहा, ''शाबाश, आपको आज दो अंक मिले। मुझे स्‍वीकार करना पड़ेगा कि हम में से कुछ लोग सोच रहे थे कि आपने बहुत देर कर दी, लेकिन आज के प्रदर्शन के लिए शाबाशी।''

गिल का मजेदार जवाब

इस पर शुभमन गिल ने हल्‍की सी मुस्‍कान बिखेरते हुए कहा, ''धन्‍यवाद। जब गुजरात टाइटंस खेल रही हो, तो ऐसा नहीं सोचे।'' यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मैच की बात करें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कप्‍तान संजू सैमसन (68) और रियान पराग (76) की उम्‍दा पारियों के दम पर 20 ओवर में 196/3 का शानदार स्‍कोर बनाया।

गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया और सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में छठे स्‍थान पर है। राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

शुभमन गिल ने क्‍या कहा

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, ''हमने लक्ष्‍य बनाया था कि तीन ओवर में 45 रन बनाने हैं और यह हासिल करने वाला था। यही हमारी मानसिकता है। गणित की बात करें तो दोनों बल्‍लेबाजों को 9 गेंदों में 22 रन बनाने थे। अगर एक भी बल्‍लेबाज चलता तो हम लक्ष्‍य दो-तीन गेंद पहले हासिल कर लेते।''

गिल ने साथ ही कहा, ''इंपैक्‍ट प्‍लेयर जरूर फर्क लाता है, अगर आपके पास एक अतिरिक्‍त बल्‍लेबाज हो। मगर मानसिकता होना चाहिए कि चीजें आसान और साधारण रखें। मुझे मैच फिनिश करना पसंद रहता, लेकिन बहुत खुश हूं कि राशिद भाई ने मैच समाप्‍त किया। आखिरी गेंद पर मैच जीतना शानदार भावना है। राशिद खान शानदार खिलाड़ी हैं, जिन्‍हें आप हमेशा अपनी टीम में रखना चाहते हैं।''

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages