पन्नू मामले से जुड़े भारत के सुरक्षा हित', विदेश मंत्री जयशंकर ने US राजदूत के बयान पर किया पलटवार - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, April 1, 2024

पन्नू मामले से जुड़े भारत के सुरक्षा हित', विदेश मंत्री जयशंकर ने US राजदूत के बयान पर किया पलटवार

 पन्नू मामले से जुड़े भारत के सुरक्षा हित', विदेश मंत्री जयशंकर ने US राजदूत के बयान पर किया पलटवार


एरिक गार्सेटी ने कहा था कि किसी दूसरे देश के नागरिक की हत्या के प्रयास में एक सरकारी अधिकारी की संलिप्तता अस्वीकार्य है। जयशंकर ने एरिक गार्सेटी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में एक सरकारी अधिकारी की कथित संलिप्तता की जांच में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा हित जुड़े हुए हैं।


विदेश मंत्री जयशंकर ने US राजदूत के बयान पर किया पलटवार 

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के मामले पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में एक सरकारी अधिकारी की कथित संलिप्तता की जांच में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा हित जुड़े हुए हैं।

अमेरिकी राजदूत के बयान पर जयशंकर ने दी प्रतिक्रिया

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी के बयान के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए जयशंकर ने कहा कि हम इसकी जांच कर रहे हैं। हमारा मानना है कि इस जांच में हमारे खुद के राष्ट्रीय सुरक्षा हित शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राजदूत वही कहेंगे, जो उन्हें लगता है या उनकी सरकार की सोच है।

क्या दिया था अमेरिकी राजदूत ने बयान?

एरिक गार्सेटी ने कहा था कि किसी दूसरे देश के नागरिक की हत्या के प्रयास में एक सरकारी अधिकारी की संलिप्तता अस्वीकार्य है। जयशंकर ने एरिक गार्सेटी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी सरकार की स्थिति यह है कि इस मामले में हमें कुछ सूचना मुहैया कराई गई है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसमें भारत के खुद के सुरक्षा हित भी जुड़े हुए हैं।
मामले में चल रही है जांच- विदेश मंत्री

विदेश मंत्री ने कहा कि जब भी हमें जांच के बारे में कुछ कहना होगा तो हमें इसके बारे में बात करके काफी खुशी होगी। अभी यह कहने के अलावा कुछ भी नहीं है कि इसकी जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages