Virat Kohli ने ऑर्डर किया पिज्‍जा, आलू चाट और बर्फी; फाफ डू प्‍लेसी-मोहम्‍मद सिराज के उड़ गए होश, - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Sunday, April 14, 2024

Virat Kohli ने ऑर्डर किया पिज्‍जा, आलू चाट और बर्फी; फाफ डू प्‍लेसी-मोहम्‍मद सिराज के उड़ गए होश,

 Virat Kohli ने ऑर्डर किया पिज्‍जा, आलू चाट और बर्फी; फाफ डू प्‍लेसी-मोहम्‍मद सिराज के उड़ गए होश, 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने पिज्‍जा आलू चाट और बर्फी का ऑर्डर देकर फाफ डू प्‍लेसी और मोहम्‍मद सिराज को हैरान कर दिया। भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली अपनी सख्‍त फिटनेस और डाइट के लिए जाने जाते हैं। उनका जंक फूड ऑर्डर करना हर किसी को हैरान करने वाली बात लगी। जानें आखिर पूरा मामला क्‍या है।


विराट कोहली और फाफ डू प्‍लेसी के विज्ञापन को खूब पसंद किया जा रहा है

HIGHLIGHTSविराट कोहली ने जंक फूड का ऑर्डर करके कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी और मोहम्‍मद सिराज को हैरान किया
विराट कोहली के विज्ञापन की इस क्लिप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
आरसीबी का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मौजूदा आईपीएल में अब तक प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी ने छह में से पांच मैच गंवाएं हैं। इसका परिणाम यह है कि आरसीबी की टीम आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में आखिरी स्‍थान पर है।

आईपीएल के मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के खिलाड़ी मैदान के बाहर अपने फैंस को खुश करने में कामयाब रहे हैं। इसका एक उदाहरण सामने आया, जिसमें विराट कोहली, मोहम्‍मद सिराज और कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी नजर आ रहे हैं।

कोहली ने किया हैरान

इन तीनों की जोड़ी एक विज्ञापन की शूटिंग में नजर आई, जिसमें विराट कोहली सभी को चौंकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि कोहली ने पिज्‍जा, आलू चाट और बर्फी जैसे जंक फूड का ऑर्डर किया। यह सुनकर कप्‍तान फाफ डू प्‍लेसी और तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज हैरान हो जाते हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि फाफ डू प्‍लेसी अपने साथी विराट के कंधे के सहारे सो रहे हैं। जब कोहली जंक फूड का ऑर्डर करते हैं तो वो यह सुनकर हैरानी से दूसरी तरफ खिसक जाते हैं। फाफ पलटकर कहते हैं, सच में? तभी फ्रेम में मोहम्‍मद सिराज भी नजर आते हैं, जो कहते हैं- आपकी डाइट?
कोहली का सटीक जवाब

फाफ डू प्‍लेसी और मोहम्‍मद सिराज की बातें सुनकर कोहली जवाब में कहते हैं- ''अबे काहे की डाइट, खाने दे।'' यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। विराट कोहली अपनी सख्‍त डाइट और फिटनेस रूटीन के लिए जाने जाते हैं। उनका इस तरह जंक फूड ऑर्डर करना हर किसी को चौंका देता है। बहरहाल, यह विज्ञापन की शूटिंग का वीडियो है और कोहली निजी जिंदगी में अब भी अपनी डाइट और फिटनेस ट्रेनिंग का अच्‍छी तरह पालन करते हैं।

आरसीबी को जीत के लिए लगाना होगा जोर

पता हो कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला मुकाबला सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होना है। फाफ डू प्‍लेसी के नेतृत्‍व वाली आरसीबी को जीत की पटरी पर लौटने के लिए एड़ी-चोटी का दम लगाना होगा। अब एक-एक हार आरसीबी को प्‍लेऑफ की दौड़ से दूर करती जाएगी। विराट कोहली बल्‍ले से धमाल मचा रहे हैं, लेकिन टीम को जरुरत है कि जीत दर्ज करके सीजन को यादगार बनाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages