अपनी ही पार्टी पर क्यों बरस रहे जो बाइडन, नहीं छोड़ेंगे राष्ट्रपति की दावेदारी; ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, July 9, 2024

अपनी ही पार्टी पर क्यों बरस रहे जो बाइडन, नहीं छोड़ेंगे राष्ट्रपति की दावेदारी; ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा

 अपनी ही पार्टी पर क्यों बरस रहे जो बाइडन, नहीं छोड़ेंगे राष्ट्रपति की दावेदारी; ट्रंप को लेकर किया बड़ा दावा


इस साल नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव होने वाले है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का दावा है कि वो डोनाल्ड ट्रंप को हराने वाले है और उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। हालांकि उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने गलती से 2024 राष्ट्रपति चुनाव की बजाय 2020 राष्ट्रपति चुनाव कह दिया।

 US President Election 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इस साल के अंत में होने वाले है। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रिपब्लिक नेता डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहला चुनावी डिबेट हुआ। हालांकि, पहली चुनावी डिबेट में ट्रंप के आगे बाइडन पिछड़ गए और उन्होंने बेहद ही खराब प्रदर्शन दिया। इसके बाद से डेमोक्रेट सांसदों ने बाइडन को राष्ट्रपति चुनाव से पीछे हटने की सलाह दी है।
हालांकि, जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि वह ट्रंप को हराने के लिए सबसे मजबूत कैंडिडेट है। उन्होंने कहा कि वह इस चुनाव में ट्रंप को हराने वाले है। बाइडन राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे नहीं हटेंगे। पार्टी सांसदों पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं राष्ट्रपति पद की दौड़ से पीछे हटने वाला नहीं हूं।'
क्या ट्रंप को हरा पाएंगे बाइडन?

इस बीच बाइडन ने 3 घंटे पहले X पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'रैले में कुछ समय बिताना बहुत अच्छा था। हमारी टीम पहले कभी इतनी उत्साहित नहीं थी। हम सब मिलकर डोनाल्ड ट्रम्प को हरा देंगे।'

जब बाइडन ने गलती से बोला- 2020 राष्ट्रपति चुनाव

वहीं, बाइडन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने 2024 के बजाय 2020 राष्ट्रपति चुनाव कह दिया। हालांकि, तुरंत ही उन्होंने 2024 कहा लेकिन तब तक उनका ये वीडियो वायल हो गया। मामला शुक्रवार का है, जब बाइडन ने गलती से घोषणा कर दी कि वह “फिर से 2020 में” रिपब्लिक पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हरा देंगे। उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधारी और कहा, “फिर से 2024 में।”

वायरल वीडियो को spectator index ने X पर शेयर किया है, जिसका कैप्शन है, 'बाइडेन का कहना है कि वह 2020 में फिर से ट्रंप को हराएंगे'। इसे 1.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो पर कई यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages