बीजेपी कार्यसमिति का समापन सत्र : सीएम साय बोले- हमने सभी गारंटी पूरी की, जीरो टालरेंस की नीति अपनाई - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, July 11, 2024

बीजेपी कार्यसमिति का समापन सत्र : सीएम साय बोले- हमने सभी गारंटी पूरी की, जीरो टालरेंस की नीति अपनाई

 बीजेपी कार्यसमिति का समापन सत्र : सीएम साय बोले- हमने सभी गारंटी पूरी की, जीरो टालरेंस की नीति अपनाई



सीएम विष्णुदेव साय ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोगों का सौभाग्य है कि, आज की बैठक में हमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का उद्बोधन सुनने को मिला है।



सीएम विष्णुदेव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी कार्य समिति की बैठक का समापन सत्र शुरू हो गया है। जहां सीएम विष्णुदेव साय ने समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि, हम लोगों का सौभाग्य है कि, आज की बैठक में हमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का उद्बोधन सुनने को मिला है। आप सबके प्रयास से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में हमें ऐतिहासिक जीत मिली है।

उन्होंने आगे कहा कि, सबके प्रयास से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है। केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम यह चुनाव जीतें हैं। मोदी की गारंटी के वादे को हमारी सरकार ने पूरा किया है। पहली कैबिनेट में पीएम आवास का वादा पूरा किया है। हमने जनता का विश्वास जीता है। इस विश्वास को हमें आगे भी बरकरार रखना है।

आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है

सीएम श्री साय ने कहा कि, हमारी सरकार करप्शन रोकने जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। पिछली सरकार के दोषी जेल में है। हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। तेजी से विकास में डबल इंजन का साथ है। नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है। तीन सालों में प्रदेश को नक्सल मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा कर लेंगे। संगठन मजबूत रहेगा तभी सरकार को स्टेबल रह पाएगी। आगामी चुनाव कार्यकर्ताओं का चुनाव है। दोनों चुनाव को मजबूती से लड़ना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages