घर का सबसे कलेशी कंटेस्टेंट Voting Trend में निकला आगे, इन दो खिलाड़ियों पर एलिमिनेशन की तलवार - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, July 19, 2024

घर का सबसे कलेशी कंटेस्टेंट Voting Trend में निकला आगे, इन दो खिलाड़ियों पर एलिमिनेशन की तलवार

 घर का सबसे कलेशी कंटेस्टेंट Voting Trend में निकला आगे, इन दो खिलाड़ियों पर एलिमिनेशन की तलवार


बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) के इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड्स ने ये साफ कर दिया है कि दर्शकों के बीच कौन- सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इसके साथ ही एक और बात सामने आ गई है कि एलिमिनेशन की तलवार किस पर लटक रही है यानी डेंजर जोन में कौन- कौन है। इस हफ्ते बिग बॉस से बाहर होने के लिए 7 खिलाड़ी नॉमिनेटेड हैं।


 बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर होने के लिए इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें से कुछ सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं, जिसके उन्हें फायदा मिल रहा है, वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे चल रहे हैं।वहीं, कुछ खिलाड़ी अच्छा गेम खेलने के बावजूद पीछे चल रहे हैं।
घर में हुआ बड़ा बदलाव

बिग बॉस ओटीटी 3 को लेकर हाल ही में ये भी खबर आई कि मेकर्स ने शो का सबसे बड़ा नियम बदल दिया। अपडेट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी 3 में फैंस से वोटिंग राइट्स छीन लिए गए। इसके साथ ही मेकर्स ने एलिमिनेशन की शो के कंटेस्टेंट्स को दे दी। हालांकि, बाद ये अपडेट भी आई कि दर्शकों की ट्रोलिंग के बाद मेकर्स ने अपना फैसला वापस लेते हुए ऑडियंस के लिए वोटिंग लाइंस खोल दी। वहीं, अब वोटिंग ट्रेंड को लेकर जानकारी सामने आई है।

कौन निकला वोटिंग में आगे ?

बिग बॉस ओटीटी 3 के इस हफ्ते के एविक्शन एपिसोड में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिले। इस बार नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं अदनान शेख, विशाल पांडे, अरमान मलिक, सना सुल्तान, सना मकबूल, साई केतन राव और लव कटारिया। बिग बॉस वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, अरमान मलिक और दीपक चौरसिया को अब तक सबसे कम वोट मिले हैं। वहीं, लवकेश कटारिया वोटिंग की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

वोटिंग ट्रेंड्स पर एक नजर

लवकेश कटारिया ने इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट्स हासिल किए हैं, जिससे साफ है कि दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। हालांकि, बिग बॉस के घर में उन्हें सबसे ज्यादा कलेशी कंटेस्टेंट कहा जाता है। हाल ही में विशाल पांडे के थप्पड़ कांड के पीछे भी लवकेश को ही दोषी माना जा रहा था, जबकि दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त मानते हैं।
कौन होगा घर से बेघर ?

सबसे कम वोट्स के साथ इस बार एलिमिनेशन की तलवार अरमान मलिक और दीपक चौरसिया पर लटक रही हैं, इन दोनों में भी सबसे कम वोट्स दीपक चौरसिया को मिले हैं यानी इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 से वो बाहर हो सकता है। हालांकि, कन्फर्म खबर के लिए मेकर्स के एलान का इंतजार करना होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages