इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ प्‍लेइंग 11 का किया एलान, एक बड़ा बदलाव किया - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, February 26, 2025

इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ प्‍लेइंग 11 का किया एलान, एक बड़ा बदलाव किया

 इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ प्‍लेइंग 11 का किया एलान, एक बड़ा बदलाव किया


इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। इंग्‍लैंड ने मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा की जिसमें एक बदलाव किया है। इंग्‍लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे हर हाल में अफगानिस्‍तान को मात देना होगा। अफगानिस्‍तान को भी सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्‍लैंड को हर हाल में हराना होगा।

इंग्‍लैंड ने अपनी प्‍लेइंग 11 में किया एक बदलाव

इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान के बीच बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में भिड़ंत होगी। यह चैंपियंस ट्रॉफी का आठवां मैच होगा, जिसमें दोनों ही टीमों की स्थिति करो या मरो की है क्‍योंकि दोनों टीमों को अपने पहले मैच में शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।


इंग्‍लैंड ने अफगानिस्‍तान के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी है, जिसमें एक बड़ा बदलाव किया है। चोटिल ब्रायडन कार्स की जगह जैमी ओवर्टन को प्‍लेइंग 11 में शामिल किया गया है। ब्रायडन कार्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एलेक्‍स कैरी का अहम विकेट लिया था।


कार्स की जगह ओवर्टनहालांकि, ब्रायडन कार्स के लिए यह मैच अच्‍छा नहीं बीता था क्‍योंकि उन्‍होंने सात ओवर में 69 रन खर्च किए थे। इसके बाद कार्स को पैर की उंगली में चोट लगी और वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए। रेहान अहमद को कार्स के रिप्‍लेसमेंट के रूप में इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया, लेकिन प्‍लेइंग 11 में नहीं चुना गया।

जैमी ओवर्टन प्‍लेइंग 11 में ब्रायडन कार्स की जगह लेंगे, जिन्‍होंने तीन वनडे में तीन विकेट चटकाए हैं। 30 साल के तेज गेंदबाज ने 45 लिस्‍ट ए मैचों में 60 विकेट चटकाए हैं।
बल्‍लेबाजों पर फिर टिकी आस

बहरहाल, इंग्‍लैंड को एक बार फिर अपने बल्‍लेबाजों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ विशाल स्‍कोर बनाया था। बेन डकेट अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे। जो रूट ने डकेट के साथ शतकीय साझेदारी की थी। हैरी ब्रूक, कप्‍तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्‍टन दमदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11फिल सॉल्‍ट, बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्‍तान), लियाम लिविंगस्‍टन, जैमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages