सायबर पुलिस ने 13 पीओएस एजेंट को किया गिरफ्तार, अब तक 98 पकड़ाए - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

सायबर पुलिस ने 13 पीओएस एजेंट को किया गिरफ्तार, अब तक 98 पकड़ाए

 सायबर पुलिस ने 13 पीओएस एजेंट को किया गिरफ्तार, अब तक 98 पकड़ाए



छत्तीसगढ़ के कई जिलों से ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 13 पीओएस एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी एकाउंट को किराये पर लेकर फर्जीवाड़ा करते थे। इस मामले में अब तक 98 आरोपी हो गिरफ्तार चुके हैं।



रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों से ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 13 पीओएस एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी एकाउंट को किराये पर लेकर फर्जीवाड़ा करते थे। इस मामले में अब तक 98 आरोपी हो गिरफ्तार चुके हैं। इनके द्वारा जारी सिम यूनाइटेड अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार में इस्तेमाल होने के साक्ष्य मिले हैं। इस मामले में प्रयोग 7063 सिम कार्ड, 590 मोबाइल की पहचान की गई है। जिसकी जांच की जा रही है। साइबर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।



चार चरणों में हुई कार्रवाई

प्रथम चरण के अभियुक्त- 68 म्यूल बैंक अकाउंट धारक/संवर्धक, द्वितीय चरण के अभियुक्त- 4 बैंक अधिकारी, तृतीय चरण के अभियुक्त- 13 बैंक खाता संचालकों को गिरफ्तार किया गया था जो न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध हैं। वहीं चतुर्थ चरण में विवेचना क्रम में अपराध में संलिप्त म्यूल बैंक अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी संबंधित सिम सेवा प्रदाता कंपनी से प्राप्त की गई। प्राप्त जानकारी के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एयरटेल कंपनी के 11 रवि मोबाइल दुर्ग, श्री मोबाइल दुर्ग, वंदना मोबाइल दुर्ग, कुलवंत मोबाइल अंबागढ़, अज्जू मोबाइल डोंगरगढ़, हर्ष मोबाइल, के वामसी मोबाइल दुर्ग, निखिलम मोबाइल राजनांदगांव, साहू ऑनलाइन सेंटर, रजत किराना रायपुर, राज मोबाइल दुर्ग, जियो के 1 सचिन कुमार जैन प्वाइंट ऑफ सेल के प्रमोटर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर जेल भेजा गया है।



ऐसे करते थे अपराध

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि नया सिम लेने/सिम पोर्ट कराने वाले कस्टमर का डबल थंब स्कैन/आई ब्लिंक कर ई केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू करते थे। तथा जिस कस्टमर के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी उसका विवरण स्वयं ही वेरीफाई कर डी केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू करते थे। इन फर्जी सिम को म्यूल अकाउंट के ब्रोकर/संवर्धक/संचालकों को बेचते थे जिन्हें पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. कुलवंत सिंह छाबड़ा पिता हरदीप सिंह छाबड़ा उम्र 21वर्ष, पता अम्बेडकर वार्ड नंबर 02 अम्बागढ़ चौकी, राजनांदगांव।

2. खेमन साहू पिता कोमल दास साहू उम्र 23 वर्ष, पता वार्ड नंबर 04, खराटोला, जिला राजनांदगांव।

3. अजय मोटघरे पिता शंकर मोटघरे उम्र 45 वर्ष, पता वार्ड क्रमांक 08 कालकापारा, डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव।

4. ओम आर्य पिता देव कुमार आर्य उम्र 21 वर्ष, पता सिंधी कॉलोनी, पुराना बस स्टैण्ड मेन रोड के पास मुंगेली।



5. चंद्रशेखर साहू पिता खिलावन साहू उम्र 20 वर्ष, पता दीनदयाल नगर, वार्ड नंबर 02 गोबरा नवापारा, रायपुर।

6. पुरूषोत्तम देवागंन पिता राधेश्याम देवागंन उम्र 21 वर्ष, पता जयन्ती नगर, नियर कर्मा भवन, थाना-मोहन नगर, जिला-दुर्ग।

7. रवि कुमार साहू पिता स्वर्गीय शरद कुमार साहू उम्र 26 वर्ष, पता 247 वार्ड नंबर 12, राम नगर, वीटीसी सुपैला, भिलाई,पोस्ट सुपेला, जिला-दुर्ग।


8. रोशन लाल देवागंन पिता राजेन्द्र देवागंन उम्र 28 वर्ष, पता हाउस नंबर 900, कचहरी वार्ड नंबर 39, आनंदनगर, दुर्ग जिला-दुर्ग।

9. के. शुभम सोनी पिता के. राजू सोनी पता वार्ड नंबर 06, ठेठवार पारा, दुर्ग।

10. के. वंशी सोनी पिता के. राजू सोनी पता वार्ड नंबर 06, ठेठवार पारा, दुर्ग।

11. त्रिभुवन सिंह पिता डी के सिंह उम्र 28 वर्ष, पता ब्लॉक एल सी 10 क्वार्टर जी रोड 18 कैंप 1 सुपेला भिलाई।

12. अमर राज केशरी पिता स्व दरोगा प्रसाद केसरी उम्र 34, वर्ष पता 20/21 वार्ड नंबर 51 सेक्टर 11 भिलाई।

13. विक्की देवांगन पिता ईश्वर राम देवांगन उम्र 26 वर्ष, पता 229/1 वार्ड नंबर 27 पाटनकर कालोनी, पोल सायपारा दुर्ग।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages