3 बॉलीवुड फिल्मों से Sanam Teri Kasam की सरू का कट गया था पत्ता, बोलीं, 'मैंने काम करना शुरू कर दिया था' - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, February 17, 2025

3 बॉलीवुड फिल्मों से Sanam Teri Kasam की सरू का कट गया था पत्ता, बोलीं, 'मैंने काम करना शुरू कर दिया था'

 3 बॉलीवुड फिल्मों से Sanam Teri Kasam की सरू का कट गया था पत्ता, बोलीं, 'मैंने काम करना शुरू कर दिया था'


सनम तेरी कसम का नाम उन फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गया है जिसे री-रिलीज में दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। फिल्म की कहानी से दर्शकों ने भावनात्मक तौर पर जुड़ाव महसूस किया। इस वक्त फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है। इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस मावरा होकेन ने बॉलीवुड प्रोजेक्ट से बाहर होने पर बात की है।

इन फिल्मों से रिजेक्ट हुई थीं मावरा हुसैन। (Photo Credit- Instagram)

HIGHLIGHTSसनम तेरी कसम को लेकर सुर्खियों में मावरा हुसैन
सनम तेरी कसम से पहले ऑफर हुए थे ये प्रोजेक्ट
फिल्मों से बाहर होने की वजह पर की एक्ट्रेस ने बात
। Mawra Hocane: साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम 7 फरवरी को दोबारा री-रिलीज की गई थी। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है। मूवी में इंदर और सरू की रोमांटिक जोड़ी को देखकर ऑडियंस की आंखें नम हो गईं। सनम तेरी कसम ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया है। आप में से काफी कम लोगों को पता होगा कि मावरा होकेन को इसके अलावा और भी कई बॉलीवुड मूवीज के ऑफर मिले थे मगर किन्हीं कारणों से वो उन प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाईं।


फिल्मों से बाहर होने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
मावरा होकेन मूल रूप से पाकिस्तान की फिल्मों में नजर आने वाली अभिनेत्री हैं। उन्होंने सनम तेरी कसम से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। हाल ही में कनेक्ट सिने के साथ बातचीत में, मावरा से उनके तीन इंडियन फिल्में साइन करने की खबरों के बारे में सवाल किया गया। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने माना कि कुछ फिल्मों पर काम करना शुरू कर दिया था मगर बाद में कुछ कारणों से प्रोजेक्ट से दूर होना पड़ा।




आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'वह इस पर चर्चा नहीं करना पसंद करती हैं, क्योंकि एक बार जब वह किसी फिल्म या ड्रामा का हिस्सा बनने में असमर्थ हो जाती हैं, तो उस प्रोजेक्ट पर बात करने का अधिकार उन लोगों को होता जो उसका हिस्सा हैं।' मावरा ने इस मामले पर ज्यादा बात करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और इससे जुड़े सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया।

इस फिल्म से हुई थीं बाहरइंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, अभिषेक जावकर नाम के एक निर्देशक मावरा के साथ एक फिल्म पर काम करने वाले थे जिसका नाम नॉट ए प्रोस्टीट्यूट था। मगर MNS के फैसलों के बाद डायरेक्टर ने अपना मन बदल लिया था। निर्देशक ने कहा था, 'मैं अपनी आने वाली फिल्म नॉट ए प्रॉस्टिट्यूट या अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करूंगा।' मैं पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा को अपनी फिल्म नॉट ए प्रॉस्टिट्यूट की लीट एक्ट्रेस एक्ट्रेस के रूप में लेने का प्लान कर रहा था। लेकिन अब उरी हमले और भारत के सर्जिकल हमले के जवाब के बाद, मुझे दृढ़ता से लगता है कि मुझे अपने देश और हमारे देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों का समर्थन करना चाहिए।'



Photo Credit- Instagram


सनम तेरी कसम के दूसरे पार्ट में आएंगी नजर?करीब 215 लड़कियों को रिजेक्ट करने के बाद मावरा होकेन का सेलेक्शन सनम तेरा कसम में हुआ था। मावरा ने अपने किरदार से हर किसी का दिल जीत लिया था। ऐसे में फैंस उन्हें दूसरे पार्ट में भी देखना चाहते हैं। वहीं, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बात पर रिएक्शन भी दिया था। सरू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मावरा होकेन ने कहा, 'अगर इस फिल्म के सीक्वल के लिए मुझे चुना जाएगा, तो मैं जरूर इसका हिस्सा बनना चाहूंगी, लेकिन अगर यह संभव नहीं हुआ तो भी मुझे बुरा नहीं लगेगा।'

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages