5 बल्लेबाज '0' पर ढेर , कुल गिरे 19 विकेट और टूट गया भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड; USA ने कर दिखाया चमत्कार - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, February 19, 2025

5 बल्लेबाज '0' पर ढेर , कुल गिरे 19 विकेट और टूट गया भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड; USA ने कर दिखाया चमत्कार

 5 बल्लेबाज '0' पर ढेर , कुल गिरे 19 विकेट और टूट गया भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड; USA ने कर दिखाया चमत्कार


अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 मैच में यूएसए का सामना ओमान से हुआ। इस मैच में अमेरिका की टीम ने मेंस वनडे क्रिकेट में सबसे कम टोटल का सफलतापूर्वक डिफेंड का रिकॉर्ड बनाया। पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका की टीम 122 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में यूएसए की टीम ने ओमान को 65 रन पर समेट दिया।

USA ने Team India का 40 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायी

 क्रिकेट के मैदान पर हर मैच में रिकॉर्ड टूटते हुए देखे जाते है। कई रिकॉर्ड्स तो ऐसे बनते है जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होता है कि ऐसा हो सकता है। मौजूदा समय में जहां हर क्रिकेट फैन की नजरें चैंपियंस ट्रॉफी पर अटकी हुई है, तो वहीं इस टूर्नामेंट से पहले अमेरिका की क्रिकेट टीम ने एक मैच में ऐसी जीत दर्ज की, जिससे भारतीय क्रिकेट टीम का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड चकनाचूर हो गया।

यह अल अमीरात में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का मुकाबला रहा, जिसमें यूएसए ने ओमान को 57 रन से रौंदकर रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की।

USA ने भारत का 40 साल पुराना रिकॉर्ड किया धराशायीदरअसल, अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 मैच में यूएसए का सामना ओमान से हुआ। इस मैच में अमेरिका की टीम ने मेंस वनडे क्रिकेट में सबसे कम टोटल का सफलतापूर्वक डिफेंड का रिकॉर्ड बनाया। ओमान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी का फैसला किया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages