अमेरिका के एक्शन से ढीला पड़ा कनाडा, 7 आपराधिक संगठनों को आतंकवादी सूची में डाला - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, February 21, 2025

अमेरिका के एक्शन से ढीला पड़ा कनाडा, 7 आपराधिक संगठनों को आतंकवादी सूची में डाला

 अमेरिका के एक्शन से ढीला पड़ा कनाडा, 7 आपराधिक संगठनों को आतंकवादी सूची में डाला


अमेरिका की टैरिफ धमकी के बाद से ही कनाडा के सुर ढीले पड़े हैं। अब कनाडा की सरकार ने सात अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठनों को आतंकवादी संस्थाओं की सूची में डाल दिया है। एक दिन पहले ही अमेरिका ने एक्शन लिया था। ट्रंप प्रशासन ने ट्रेन डी अरागुआ सिनालोआ कार्टेल और अन्य ड्रग कार्टेल को वैश्विक आतंकवादी संगठनों के तौर पर नामित किया था।


कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो। ( फोटो- रॉयटर्स )

 कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डेविड मैकगिंटी ने गुरुवार को कहा कि उनके देश ने सात अंतरराष्ट्रीय आपराधिक संगठनों को आतंकवादी संस्था की सूची में डाल दिया है। यह घोषणा अमेरिका द्वारा ट्रेन डी अरागुआ, सिनालोआ कार्टेल और ड्रग्स की तस्करी से जुड़े अन्य संगठनों को वैश्विक आतंकवादी संगठनों के रूप में नामित करने के एक दिन बाद की गई है।


नशा, मानव और बंदूक तस्करी में लिप्त
डेविड मैकगिंटी ने ओटावा में संवाददाताओं को बताया कि ये सूचीबद्ध संस्थाएं संगठित आपराधिक समूह हैं। ये संगठन अत्यधिक हिंसक तरीकों का उपयोग करके स्थानीय आबादी में भय फैलाते हैं। ये मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी और अवैध बंदूकों की तस्करी के लिए जाने जाते हैं।


फेंटानाइल को अमेरिका जाने से रोकेंगे: कनाडामंत्री ने कहा कि हम जो उपाय कर रहे हैं, वे फेंटानाइल (दर्दनाशक दवा) को सड़कों से दूर रखेंगे और उसे अमेरिका जाने से रोकेंगे। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने तीन फरवरी को कहा था कि कनाडा आपराधिक संगठनों को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages