Android 16 कब होगा रिलीज, किन-किन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट और क्या मिलेंगे फीचर्स - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, February 24, 2025

Android 16 कब होगा रिलीज, किन-किन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट और क्या मिलेंगे फीचर्स

Android 16 कब होगा रिलीज, किन-किन स्मार्टफोन को मिलेगा अपडेट और क्या मिलेंगे फीचर्स

गूगल जल्द ही अपने अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 को रिलीज करेगा। खबरों की माने तो कंपनी अपने एनुअल डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस Google I/O 2025 में इसका रोल आउट कर सकती है। गूगल का यह इवेंट इस साल मई महीने में आयोजित होना है। यहां हम आपको गूगल के इस ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

नवंबर 2024 में एंड्रॉइड 16 का पहला डेवलपर प्रीव्यू हुआ था रिलीज

Google ने अपने एनुअव डेवलपर इवेंट Google I/O 2025 का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कंपनी अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन Android 16 से पर्दा उठा सकती है। गूगल पिछले साल नंबवर में Android 16 के पहले डेवलपर प्रीव्यू को रिलीज कर चुकी है। इसके साथ ही कंपनी इसका पहला पब्लिक बीटा भी रोल आउट कर चुकी है।


अगर आप भी Android 16 के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं तो यहां हम आपको इसके रिलीज टाइमलाइन के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही यह अपडेट किन-किन स्मार्टफोन को मिलेगा और इसके फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।


Android 16 रिलीज टाइमलाइनडेवलपर प्रीव्यू 1 - 18 नवंबर 2024
पब्लिक बीटा 1 - 23 जनवरी 2025
प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी - मार्च 2025 (संभावित)
फाइनल स्टेबल वर्जन - मई 2025 के बादAndroid 16 का अपडेट सबसे पहले Google Pixel डिवाइसेस के लिए पेश किया जाएगा। इसके बाद Samsung, OnePlus, Xiaomi, Vivo और दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स के लिए इसका अपडेट रोलआउट करेंगे।





किन स्मार्टफोन्स को मिलेगा Android 16 अपडेट?
Google PixelPixel 9 सीरीज और Pixel 9 Pro Fold
Pixel 8 सीरीज
Pixel 7 सीरीज
Pixel 6 सीरीज
Pixel Fold और Pixel Tablet
SamsungGalaxy S25, S24, S23, S22 सीरीज
Galaxy Z Fold6, Fold5, Fold4
Galaxy Z Flip6, Flip5, Flip4
Galaxy A73, A55, A54, A53, A35, A34, A33, A25, A24 5G, A16, A15 5G
Galaxy M55, M54, M35, M34, M33, M15
OnePlusOnePlus 13, 12, 11, 10 सीरीज
OnePlus Open
OnePlus Nord 4, Nord CE 4, Nord CE 3 सीरीज
Xiaomi और POCOXiaomi 14, 13 सीरीज
Redmi K70, K60, Note 14, Note 13 सीरीज
POCO F6, F5, X6, X5, M6 सीरीज
Vivo और iQOOVivo X200, X100 Ultra, X100s सीरीज
Vivo Fold3
Vivo V40, V30, V29 सीरीज
iQOO Neo 9, iQOO 12 सीरीज
Android 16 के टॉप फीचर्सलाइव प्रोग्रेस इंडिकेटर : अब Google Maps, Uber, Swiggy और अन्य ट्रैकिंग ऐप्स के लिए स्टेटस बार में लाइव अपडेट मिलेगा। लाइव प्रोग्रेस इंडिकेटर में यूज़र्स अपनी यात्रा या ऑर्डर का स्टेटस आसानी से देख पाएंगे।

फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए बेहतर मल्टीटास्किंग सपोर्ट : Android 16 में फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए बेहतर मल्टीटास्किंग फीचर का सपोर्ट मिलेगा। इससे यूजर्स स्क्रीन में एक साथ दो या उससे अधिक ऐप यूज कर पाएंगे।

एडवांस प्राइवेसी और सिक्योरिटी अपडेट: Android 16 में यूजर्स की प्राइवेसी के लिए सैंडबॉक्स दिया जाएगा। इससे ऐप्स यूजर्स की जानकारी को सेफ तरीके से एक्सेस कर पाएंगे। इसके साथ ही हेल्थ डेटा को स्टोर करने के लिए नया फीचर मिलेगा।

थर्ड-पार्टी कैमरा ऐप्स में नाइट मोड: अब Instagram और Snapchat जैसे ऐप्स में भी यूजर्स को नाइट मोड का सपोर्ट मिलेगा। इससे लो-लाइट फोटोग्राफी और बेहतर होगी। इसके साथ ही एंड्रॉइड 16 में यूजर्स को 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, HDR+ और AV1 कोडेक सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही 8K रेजोल्यूशन, 10-बिट एन्कोडिंग, HDR10/10+ और YUV 422 कलर सैंपलिंग जैसे फीचर भी मिलेंगे।

बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट: एंड्रॉइड 16 को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें बैकग्राउंड ऐप्स चलने वाली ऐप्स कम बैटरी खपत करेंगी। इसके साथ ही यूजर्स को बेहतर पावर मैनेजमेंट मिलेगा और ये फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages