कर्नाटक विधानसभा में अब माननीयों को मिलेगी चैन से सोने की सुविधा; यहां पढ़िए फैसले की वजह - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

कर्नाटक विधानसभा में अब माननीयों को मिलेगी चैन से सोने की सुविधा; यहां पढ़िए फैसले की वजह

 कर्नाटक विधानसभा में अब माननीयों को मिलेगी चैन से सोने की सुविधा; यहां पढ़िए फैसले की वजह


कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होने वाला है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने एक नई पहल शुरू करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 15 रिक्लाइनर किराए पर लिए जाएंगे जिससे विधायकों को दोपहर के भोजन के बाद थोड़ी देर के लिए झपकी लेने में आराम मिल सके। उन्होंने कहा कि रिक्लाइनर खरीदने की बजाए किराए पर लेंगे जिससे पैसे की बर्बादी न हो।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया 7 मार्च को राज्य का बजट करेंगे पेश (फाइल फोटो)

 कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने सत्र शुरू होने से पहले एक असामन्य कदम उठाते हुए ये कहा है कि राज्य विधानमंडल में दोपहर के भोजन के बाद विधायक थोड़ी देर झपकी ले सके, इसके लिए 15 रिक्लाइनर किराए पर लेंगे।


खादर ने कहा, दोपहर के भोजन के बाद कदन में विधायकों और एमएलसी की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ये एक अच्छा कदम है। उन्होंने कहा कि, विधायक दोपहर के भोजन के बाद विधान सौध (राज्य विधानमंडल) छोड़ देते हैं और कई लोग दोपहर के भोजन के बाद वापस सत्र में नहीं आते हैं।




खरीदने की बजाए किराए पर लिए जाएंगे रिक्लाइनर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यूटी खादर ने कहा, "विधायकों की अनुपस्थिति रोकने के लिए मैंने कम से कम 15 रिक्लाइनर किराए पर लेने और उन्हें असेंबली लॉबी में स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस तरह विधायक ताजगी भरी झपकी ले सकते हैं और सदन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं।"
हालांकि, खादर ने रिक्लाइनर किराए पर लेने की बात कही है, खरीदने से मना किया है, क्योंकि विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद यदि रिक्लाइनर्स बिना इस्तेमाल के पड़े रहेंगे तो यह पैसे की बर्बादी होगी सत्र समाप्त होने पर इन्हें परिसर से हटा दिया जाएगा।



नाश्ता और भोजन भी फ्री में उपलब्ध

इसके साथ ही, विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों और एमएलसी के लिए मुफ्त नाश्ता और दोपहर के भोजन जैसी पहल की ओर इशारा भी किया।

उन्होंने कहा कि, 'यदि वो लोग नाश्ते के लिए इंतजार करते हैं तो देर से पहुंचते हैं और देपहर के भोजन के लिए विधान सौध छोड़ देते हैं तो उन्हें लौटने में समय लगता है। लेकिन इस पहल से ऐसा कोई मुद्दा अब नहीं रह गया है।'



कब से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

इस बीच, विधानसभा सचिवालय ने 28 फरवरी से 3 मार्च तक विधान सौध में एक पुस्तक कार्यक्रम भी आयोजित किया है, जिसमें पुस्तक विमोचन और पैनल चर्चाएं होंगी। बता दें, कर्नाटक विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और सीएम सिद्धारमैया 7 मार्च को राज्य का बजट पेश करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages