दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2025

दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल

 दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल


दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।

देश के कई राज्यों में होगी बारिश (फाइल फोटो)

HIGHLIGHTSउत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं।
पहाड़ी राज्यों में अगले 3 दिन तक बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा।

उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज देशभर के कई राज्यों में मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है। पहाड़ी राज्यों में अगले 3 दिन तक बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। साथ ही दक्षिण और पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ने की संभावना है।


यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में दिन में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार जताए गए हैं।


दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी ने हल्की बूंदाबांदी होने तथा बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।

यूपी में बरसेंगे बादल


वहीं अगर यूपी की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक, कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ, समेत पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी।

28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे के छाए रहने की संभावना है। बिहार में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के एक्टिव होने से बादलों के छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट है।




राजस्थान में बारिश का अलर्टराजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का अलर्ट जारी है, राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और उदयपुर सहित कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी जिलों में बढ़ते तापमान के कारण सीजन की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।


पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारीपहाड़ी इलाकों की अगर बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो रही है और ये आज रात के समय भी जारी रहेगी। रात के समय दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages