लैंड हो रहा था विमान, तभी रनवे पर आ गई दूसरी फ्लाइट; पायलट ने यूं बचाई सैकड़ों लोगों की जान - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, February 26, 2025

लैंड हो रहा था विमान, तभी रनवे पर आ गई दूसरी फ्लाइट; पायलट ने यूं बचाई सैकड़ों लोगों की जान

 लैंड हो रहा था विमान, तभी रनवे पर आ गई दूसरी फ्लाइट; पायलट ने यूं बचाई सैकड़ों लोगों की जान


अमेरिका के शिकागो में एक भीषण विमान हादसा होते-होते टल गया। शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान रनवे पर लैंड कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ से एक जेट उसी रनवे पर टेक-ऑफ के लिए आगे बढ़ रही थी। साउथवेस्ट एयरलाइंस विमान के पायलट की जैसी ही रनवे पर चल रहे जेट पर नजर पड़ी उसने विमान को लैंड कराने के बजाय वापस टेक-ऑफ करने का फैसला किया।

शिकागो में एक ही समय रनवे पर दो विमान आ गए आमने-सामने।(फोटो सोर्स: एक्स हैंडल)

अमेरिका के शिकागो में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, शिकागो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस का विमान रनवे पर लैंड कर रही था। वहीं, दूसरी तरफ से एक जेट, उसी रनवे पर टेक-ऑफ के लिए आगे बढ़ रही थी।


साउथवेस्ट एयरलाइंस के विमान के पायलट की जैसी ही रनवे पर चल रहे जेट पर नजर पड़ी, उसने विमान को लैंड कराने के बजाय वापस आसमान में टेक-ऑफ करने का फैसला कर लिया। पायलट की होशियारी की वजह से हादसा होते-होते टल गया। विमान जब एक बार फिर हवा में उड़ गया तो यात्री भी हैरान रह गए। थोड़ी देर के लिए विमान में सवार यात्रियों में खौफ की स्थिति पैदा हो गई।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोइस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि साउथवेस्ट का विमान सुबह 9 बजे के करीब रनवे के पास पहुंच रहा था, तभी अचानक ऊपर उठ गया। उसी समय एक छोटा विमान रनवे पार कर रहा था।

एयरलाइन कंपनी ने क्या कहा?

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक ईमेल में कहा, ‘साउथवेस्ट फ्लाइट 2504 सुरक्षित रूप से उतरी. चालक दल ने एक अन्य विमान के रनवे पर आने के बाद संभावित टकराव से बचने के लिए सावधानी के तौर पर दोबारा उड़ान भरी। चालक दल ने सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और फ्लाइट बिना किसी घटना के उतरीय़। बातचीत का एक ऑडियो सामने आया है।’

बता दें कि हाल ही में अमेरिका में कई विमान दुर्घटनाएं घटी हैं। 6 फरवरी को अलास्का में कम्यूटर प्लेन का क्रैश भी शामिल है, जिसमें सवार सभी 10 लोगों की मौत हो गई। 26 जनवरी को, वाशिंगटन के रोनाल्ड रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर एक आर्मी हेलीकॉप्टर और एक अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट में टक्कर हो गई, जिससे दोनों पर सवार 67 लोगों की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages