मासूमों और उनकी मां के लौटाए शव... हमास ने पूरी की अपनी शर्त तो इजरायल में छाया मातम - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

मासूमों और उनकी मां के लौटाए शव... हमास ने पूरी की अपनी शर्त तो इजरायल में छाया मातम

 मासूमों और उनकी मां के लौटाए शव... हमास ने पूरी की अपनी शर्त तो इजरायल में छाया मातम


Hamas Israel War हमास ने आज अपनी शर्त के मुताबिक इजरायली बंधकों के शव लौटाए जिसके बाद इजरायल में मातम छा गया। इनमें एक मां और उसके दो बच्चे शामिल हैं जिनके बारे में लंबे समय से आशंका जताई जा रही थी कि वे मर चुके हैं। हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी में चार काले ताबूतों में ये शव सौंपे।

Hamas Israel War हमास ने शव सौंपे। (फोटो-रायटर)

 Hamas Israel War हमास ने गुरुवार को चार इजरायली बंधकों के शव लौटाए, जिसके बाद इजरायल में मातम छा गया। इनमें एक मां और उसके दो बच्चे शामिल हैं, जिनके बारे में लंबे समय से आशंका जताई जा रही थी कि वे मर चुके हैं और 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के बाद पूरे देश के लिए एक पीड़ादायक याद बन गए थे।


सबसे कम उम्र के बंदी का शव सौंपा
जानकारी के अनुसार, ये शव शिरी बिबास और उसके दो बच्चों, एरियल और केफिर के हैं। इसके साथ ही इन शवों में ओडेड लिफशिट्ज की भी बॉडी है, जो अपहरण के समय 83 वर्ष के थे। केफिर, जो 9 महीने का था, सबसे कम उम्र का बंदी था।




नेतन्याहू पर साधा निशाना

हमास ने कहा है कि इजरायली हवाई हमलों में ये चारों और उनके गार्ड मारे गए। हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी में चार काले ताबूतों में ये शव सौंपे।


DNA टेस्ट से की जाएगी पहचानइसके बाद लड़ाके ताबूतों को रेड क्रॉस के वाहनों में ले गए, जहां लाल जैकेट पहने कर्मचारियों ने उन्हें अंदर रखने से पहले सफेद चादरों से ढक दिया। रेड क्रॉस का काफिला वापस इजरायल चला गया, जहां अधिकारी डीएनए का उपयोग करके अवशेषों की औपचारिक पहचान करेंगे, जिसमें दो दिन तक का समय लगने की उम्मीद है।उसके बाद ही परिवारों को अंतिम सूचना दी जाएगी।

नकाबपोश लड़ाकों ने सौंपे शव

उधर, इजरायली सेना ने पुष्टि की है कि उन्हें ताबूत मिल गए हैं। हमास और अन्य गुटों के बड़ी संख्या में नकाबपोश और सशस्त्र लड़ाकों सहित हजारों लोग दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस के बाहरी इलाके में हैंडओवर साइट पर एकत्र हुए थे।

इजरायली चैनलों ने हैंडओवर का प्रसारण नहीं किया। इससे पहले तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में इजरायली लोग जीवित बंधकों की रिहाई देखने के लिए एकत्र हुए थे, एक बड़ी स्क्रीन पर बंधक परिवारों की तस्वीरों और वीडियो को दिखाया था, जिसमें एक खिलखिलाता हुआ बच्चा केफिर और बैटमैन की वेशभूषा में सजे परिवार शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages