स्पिनर्स का बढ़ जाएगा काम, बल्‍लेबाजी नहीं होगी आसान; जानें दुबई की पिच का मिजाज - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, February 21, 2025

स्पिनर्स का बढ़ जाएगा काम, बल्‍लेबाजी नहीं होगी आसान; जानें दुबई की पिच का मिजाज

स्पिनर्स का बढ़ जाएगा काम, बल्‍लेबाजी नहीं होगी आसान; जानें दुबई की पिच का मिजाज

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारत का सामना पाकिस्‍तान से होगा। यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पिछले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर पाकिस्‍तान टीम हार के बाद इस मुकाबले को खेलने उतरेगी।

दूसरी जीत पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- एक्‍स

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम का सामना पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम से होगा। यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पिछले मैच में भारत ने बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया था। दूसरी ओर पाकिस्‍तान टीम हार के बाद इस मुकाबले को खेलने उतरेगी।


सुपर संडे की तैयारी पूरीचैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्‍यूजीलैंड ने पाकिस्‍तान को 60 रन से रौंदा था।
अब भारत और पाकिस्‍तान टीम रविवार को भिड़ने के लिए तैयार हैं।
फैंस ने भी सुपर संडे की तैयारी कर ली है।
इस बीच आइए जानते हैं कि दुबई स्‍टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी या स्पिनर्स को।
भारतीय टीम इस पिच पर एक मैच खेल भी चुकी है।
दुबई की पिच का मिजाज
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आम तौर पर धीमी होती है। ऐसे में यहां पर बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है। इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स का काम भी बढ़ जाएगा। मुकाबले की शुरुआत में मोहम्‍मद शमी और हर्षित राणा पिच का पूरा फायदा उठा सकते हैं। बांग्‍लादेश के खिलाफ शमी ने 5 और राणा ने 3 विकेट लिए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages