वकीलों ने दिया धरना : कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ता संशोधन कानून का कर रहे विरोध - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

वकीलों ने दिया धरना : कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ता संशोधन कानून का कर रहे विरोध

 वकीलों ने दिया धरना : कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, अधिवक्ता संशोधन कानून का कर रहे विरोध



अधिवक्ता संशोधन कानून के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बलौदाबाजार जिले में प्रदर्शन किया। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कानून वापस लेने की मांग की।


धरना देते हुए वकील

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाजार सहित भाटापारा, सिमगा, कसडोल, पलारी के अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर अधिवक्ता संशोधन कानून को वापस लिए जाने की मांग की। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने बताया कि, भारत सरकार द्वारा लाए जा रहे अधिवक्ता संशोधन कानून अधिवक्ताओं के हित में नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि, प्रस्तावित विधेयक में कठोर और अस्पष्ट प्रावधान शामिल किए गए हैं जो अधिवक्ताओं को डराने और उनका मनोबल गिराने की कोशिश है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया और अधिवक्ता संघों से बिना सुझाव लिए बिना ही सरकार बिल को ला रही है जो अलोकतांत्रिक है। यह संशोधन कानून अधिवक्ता के अधिकारों और स्वतन्त्रता को बाधित करता है, जिसका जिले भर के अधिवक्ता विरोध कर रहे हैं।

कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

बलौदाबाजार जिला राज्य का पहला जिला है जहां पर वकील, अधिवक्ता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका असर पूरे देशभर में दिखेगा। प्रदर्शन के बाद सभी वकील बलौदाबाजार कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कानून को वापस लेने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages