प्रयागराज कुंभ सड़क हादसे के मृतकों को उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने दी श्रद्धांजलि - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 18, 2025

प्रयागराज कुंभ सड़क हादसे के मृतकों को उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने दी श्रद्धांजलि

प्रयागराज कुंभ सड़क हादसे के मृतकों को उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने दी श्रद्धांजलि

मृतकों के परिवार को मिलेगी सहायता राशि

मृतकों के परिवार को मिलेगी सहायता राशि

मृतकों के परिवार को मिलेगी सहायता राशि

प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे कोरबा जिले के दर्री क्षेत्र के कलमीडुग्गु और प्रगतिनगर के 10 लोगों की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। रविवार देर रात सभी मृतकों के पार्थिव शरीर को कोरबा लाया गया, जिसके बाद सोमवार सुबह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने शोक संतप्त परिवारों के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया।

मंत्री श्री देवांगन ने अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह एक हृदयविदारक घटना है और राज्य सरकार प्रभावित परिवारों की हरसंभव सहायता करेगी। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शोकाकुल परिवारों की मदद के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवारों को आवश्यक सहयोग दिया जाए। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages