उत्तराखंड में श्रमिकों की जान बचाने वाली टीम पहुंची तेलंगना, रैट माइनर्स की मदद से टनल से निकाले जाएंगे मजदूर - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 25, 2025

उत्तराखंड में श्रमिकों की जान बचाने वाली टीम पहुंची तेलंगना, रैट माइनर्स की मदद से टनल से निकाले जाएंगे मजदूर

उत्तराखंड में श्रमिकों की जान बचाने वाली टीम पहुंची तेलंगना, रैट माइनर्स की मदद से टनल से निकाले जाएंगे मजदूर

तेलंगना में एक टनल ढह जाने से अंदर फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है। फिलहाल मजदूर टनल के अंदर ही फंसे हुए हैं लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उत्तराखंड में श्रमिकों की जान बचाने वाली रैट माइनर्स की टीम तेलंगना पहुंच गई है और श्रमिकों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है।

तेलंगना में रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी (फाइल फोटो)

भारतीय सेना, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के काफी प्रयासों के बाद भी तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में छत का एक हिस्सा ढह जाने से 14 किमी अंदर फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में 60 घंटे के बाद भी कोई सफलता नहीं मिल पाई है।


रेस्क्यू में जुटे रैट माइनर्स

वर्ष 2023 में उत्तराखंड के सिल्कयारा बेंड-बरकोट सुरंग में फंसे निर्माण श्रमिकों को बचाने वाले खनिकों (रैट माइनर्स) की एक टीम भी इन आठ लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ, सेना और अन्य के साथ बचाव कार्य में शामिल हो गई है।




बचाव अभियान के लिए सोमवार को एंडोस्कोपिक और रोबोटिक कैमरे सुरंग में लाए गए। इस अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया है। उधर, इस दुर्घटना में जीवित बचे कर्मचारियों को अपने सहकर्मियों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद है।

नींद संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं श्रमिक

सिल्कयारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को अवसाद व नींद की समस्या हो रही है। बता दें, नवंबर 2023 में उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में फंसने के बाद बचकर निकले एक तिहाई श्रमिकों की जांच करने पर पता चला कि उन्हें मानसिक स्वास्थ्य और नींद संबंधी समस्याएं हुईं थी।

शोधकर्ताओं ने 33 श्रमिकों से उनकी दैनिक दिनचर्या, चिंताओं, नींद के बारे में पूछा तो पता चला है कि उनमें से लगभग एक तिहाई को समय संबंधी भ्रम का सामना करना पड़ा जिसके कारण उन्हें नींद और मानसिक अवसाद संबंधी समस्याएं हुईं।



झारखंड से तेलंगना पहुंचे श्रमिकों के एक-एक परिजन

तेलंगाना में टनल में फंसे झारखंड के गुमला के चार श्रमिकों के परिवारों से एक-एक सदस्य सोमवार को विमान से वहां पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, कार्यदायी संस्था जयप्रकाश एसोसिएट्स एलटीएस ने टनल में फंसे मजदूरों के स्वजन को तेलंगाना बुलाया था।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर गुमला के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मजदूरों के एक-एक स्वजन को विमान से तेलंगाना भेजने की व्यवस्था कराई।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages