भाषा विवाद के बीच तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाएगी तेलुगु - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Wednesday, February 26, 2025

भाषा विवाद के बीच तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाएगी तेलुगु

  भाषा विवाद के बीच तेलंगाना सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से पढ़ाई जाएगी तेलुगु


तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि 2025-26 शैक्षणिक सेशन से सीबीएसई आईसीएसई आईबी सहित अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए तेलुगु को अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया जाएगा। तेलंगाना सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब भाषा नीति को लेकर तमिलनाडु सरकार और केंद्र के बीच टकराव की स्थिति है।

तेलंगाना सरकार ने स्कूलों में तेलुगु भाष अनिवार्य किया।(फोटो सोर्स: पीटीआई)
एएनआई, हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने बुधवार को सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी और तेलंगाना के अन्य बोर्ड-संबद्ध स्कूलों में तेलुगु को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करने का आदेश जारी किया। 2025-26 शैक्षणिक सेशन में कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए तेलुगु को अनिवार्य विषय के रूप में लागू किया जाएगा।


वहीं, 2026-27 शैक्षणिक वर्ष से कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए यह विषय अनिवार्य होगा। आदेश में कहा गया है कि शिक्षण और परीक्षाओं के लिए मानक तेलुगु ‘सिंगीडी’ को सीबीएसई विषय सूची के अनुसार 089 कोड के साथ सरल तेलुगु ‘वेनेला’ से बदल दिया जाएगा।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि तेलंगाना (स्कूलों में तेलुगु का अनिवार्य शिक्षण और सीखना) अधिनियम, 2018 के अनुसार सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी स्कूलों में भी तेलुगु शिक्षण अनिवार्य होना चाहिए।


क्या है तेलंगाना सरकार की सोच?




यह विडियो भी देखें


भाषा के लिए सरलीकरण शिक्षण और रुचि को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए सरल तेलुगु ‘वेनेला’ पाठ्यपुस्तक का उपयोग किया जाएगा।

बता दें कि तेलंगाना सरकार ने यह फैसला तब लिया है जब भाषा नीति को लेकर तमिलनाडु सरकार और केंद्र के बीच टकराव की स्थिति है। नई भाषा नीति के तहत राज्य सरकारों को हिंदी सहित तीन-भाषा शिक्षा प्रणाली अनिवार्य करना होगा। स्टालिन सरकार का कहना है कि केंद्र जबरदस्ती राज्य पर हिंदी भाषा को थोप नहीं सकती।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages