Chhaava की बंपर कमाई के बीच मेकर्स को लगा 100 करोड़ का झटका? इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर मांगनी पड़ी माफी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, February 24, 2025

Chhaava की बंपर कमाई के बीच मेकर्स को लगा 100 करोड़ का झटका? इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर मांगनी पड़ी माफी

 Chhaava की बंपर कमाई के बीच मेकर्स को लगा 100 करोड़ का झटका? इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर मांगनी पड़ी माफी


लक्ष्मण उत्तेकर के निर्देशन में बनी छावा को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं जिसका सीधा असर मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ते देखा जा सकता है। छावा में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस बीच मेकर्स को 100 करोड़ का बड़ा झटका लगा है। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

विक्की की फिल्म ‘छावा’ पर लगे आरोप (Photo Credit- X)

 Chhaava Defamation Controversy: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म में अभिनेता ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान को पर्दे पर शानदार तरीके से दिखाया है। मूवी को दुनियाभर से फैंस का प्यार मिल रहा है। इस बीच छावा को लेकर खबर आ रही है कि इसमें दिखाए कुछ सीन पर लोगों ने केस कर दिया है।


ये केस गनोजी और कन्होजी शिरके के वंशजों ने किया है। उनका कहना है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को गद्दार की तरह दिखाया गया है जोकि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिक्चर के डायरेक्टर ने इस पर सफाई दी है।


कानूनी पचड़ों में पड़ी लक्ष्मण उत्तेकर की फिल्म?फिल्म रिलीज होने के बाद गनोजी और कन्होजी शिरके के वंशजों ने फिल्म निर्माताओं से माफी की मांग की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म में इन दोनों ऐतिहासिक व्यक्तियों को गलत तरीके से पेश किया गया है, वहीं उनका कहना है कि वह छत्रपति संभाजी महाराज के वफादार सिपाही थे। गनोजी और कन्होजी के वंशज भुषण शिरके ने लक्ष्मण उत्तेकर से इस पर सफाई भी मांगी थी और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी देने का अनुरोध किया था। अब इस पर निर्देशक ने बड़ा कदम उठाया है।




Photo Credit- Instagram

निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर ने मांगी माफीलक्ष्मण उत्तेकर ने इन आरोपों पर रिएक्शन देते हुए भुषण शिरके से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि फिल्म में गनोजी और कन्होजी के उपनामों का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही उनके गांव का कोई नाम सार्वजनिक रूप से लिया गया है। उत्तेकर ने ये भी कहा, ‘हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति या परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर इस फिल्म ने किसी को दुख पहुंचाया है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।’



Photo Credit- X

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, उत्तेकर ने ये सारी बात फोन कॉल के जरिए भुषण शिरके से की थी। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस और संदेश देखा। मैं आपसे माफी मांगता हूं और इस पूरे मामले पर सफाई देना चाहता हूं। हमने केवल गनोजी और कन्होजी के नाम का उल्लेख किया है, बिना उनके सरनेम का जिक्र किए। हमारी मंशा शिरके परिवार की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी।’

शिरके परिवार का मामले पर रिएक्शनलक्ष्मण उत्तेकर के बयाना के बीच ये भी जानकारी सामने आ रही है कि शिरके परिवार ने मामले पर कहा है कि उनके पूर्वजों का छावा में गलत चित्रण किया गया है। लक्ष्मिकांत राजे शिरके, जो गनोजी और कन्होजी के 13वें वंशज हैं, उन्होंने फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान करते हुए कहा कि उन्होंने मेकर्स को एक नोटिस भेजा है औ मांग की है कि अगर हमारे वंशजों का सही चित्रण नहीं किया जाता तो हम 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर करेंगे।’

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages