विक्की कौशल ने एक लंबे इंतजार के बाद बॉलीवुड में आखिरकार वह मुकाम पा ही लिया जिसके वह हकदार थे। लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा की कहानी छावा को भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को दो राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब हाल ही में महाराष्ट्र में छावा को टैक्स फ्री करने पर देवेंद्र फडणवीस ने बात की।
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की छावा की तारीफ/ फोटो- Instagramविक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धावा बोल दिया है। इस साल की शुरुआत अभिनेता के लिए काफी अच्छी हुई है, क्योंकि उनकी फिल्म ने सिनेमाघरों में आते ही कहर मचा दिया है। छावा इस साल की फिलहाल पहली ऐसी फिल्म है, जिसने बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। वर्किंग डेज पर भी छावा पर ऑडियंस अपना प्यार लुटाने से पीछे नहीं हट रही है।
जो भी व्यक्ति इस फिल्म को देखकर थिएटर से बाहर आ रहा है, वह विक्की कौशल की तारीफ करता हुआ नहीं थक रहा है। उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाजी महाराज के रूप में ढाला है, वह हैरान करने वाला है। संभाजी महाराज की वीरगाथा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके, इसकी वजह से ये फिल्म कई जगहों पर टैक्स फ्री कर दी गई है। अब हाल ही में महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर देवेंद्र फडणवीस ने फेडरेशन और मुम्बई डब्बावाला की तरफ से 'छावा' को टैक्स फ्री करने की गुजारिश पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
क्या महाराष्ट्र में छावा को टैक्स फ्री करेंगे सीएम देवेंद्र फडणवीस? न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक, सीएम फडणवीस ने छावा को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की आ रही डिमांड पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा,
"मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर एक बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है। मैंने अभी तक ये फिल्म देखी नहीं है, लेकिन लोगों से ये सुना है कि उन्होंने इतिहास से छेड़खानी किए बिना एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म बनाई है"।
.jpg)
Photo Credit- X Account
यह विडियो भी देखें
सीएम ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र ने साल 2017 में ही एंटरटेनमेंट टैक्स को हटा दिया था। जब उनसे छावा को टैक्स फ्री करने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम देखते हैं कि इस फिल्म को और ज्यादा अच्छे से प्रमोट करने के लिए हम क्या कर सकते हैं। हम जल्द ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को तक ये फिल्म पहुंचाने की कोशिश करेंगे"।
इन दो राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है विक्की कौशल की छावा
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस इस फिल्म को कब टैक्स फ्री करेंगे इसका इंतजार तो सबको है, लेकिन इस बीच ही विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' को बीते दिन मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था। एमपी के बाद अब छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बनी ये फिल्म गोवा में भी टैक्स फ्री हो चुकी है।
.png)
Photo Credit- X Accountछावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने महज छह दिनों के अंदर इंडिया में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड ये मूवी 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment