सांवले रंग की वजह से Hina Khan के हाथ से निकली Imtiaz Ali की फिल्म, रातों रात 'एनिमल' एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, February 20, 2025

सांवले रंग की वजह से Hina Khan के हाथ से निकली Imtiaz Ali की फिल्म, रातों रात 'एनिमल' एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस

 सांवले रंग की वजह से Hina Khan के हाथ से निकली Imtiaz Ali की फिल्म, रातों रात 'एनिमल' एक्ट्रेस ने किया रिप्लेस


बॉलीवुड पर अक्सर भेदभाव करने के आरोप लगते रहते हैं। कई बार ये बातें खुलकर सामने आती हैं और कई बार दबकर रह जाती हैं। ऐसा ही एक दावा किया है टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने। हिना खान ने बताया कि उन्हें इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू में रोल ऑफर हुआ था लेकिन बाद में उनसे ये छीन लिया गया।

हिना खान को इस फिल्म से कर दिया था बाहर (Photo: Instagram)


 टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि इतनी खतरनाक बीमारी होने के बावजूद एक्ट्रेस अपने काम में पीछे नहीं हैं और अपने कमिटमेंट्स भी पूरे कर रही हैं। वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल भी उनकी सेहत का पूरा ख्याल रख रहे हैं। अपनी इस जर्नी का सारा अपडेट हिना अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।


हिना खान को फिल्म से कर दिया था बाहर
अब हाल ही में हिना खान ने फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। हिना ने बताया कि वह इम्तियाज अली की हिट फिल्म लैला मजनू में काम करने वाली थी लेकिन एक चौंकाने वाले कारण की वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा। तृप्ति डिमरी की वजह से हिना के हाथ से ये रोल निकल गया।




तृप्ति डिमरी को ऑफर हुआ था रोलहिना ने बताया कि उनके स्किन कलर की वजह से उन्हें रिप्लेस कर दिया गया क्योंकि मेकर्स को वो कश्मीरी नहीं लगीं। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लैला मजनू के लिए हिना पहली पसंद थीं, जिसमें अविनाश तिवारी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। हालांकि, आखिरी समय में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह तृप्ति को ले लिया गया, इससे उनका दिल टूट गया।

मेकर्स ने क्यों किया हिना खान को मना
हिना ने बताया कि उन्हें उनके गेंहूए रंग की वजह से फिल्म का हिस्सा नहीं बनाया गया क्योंकि फिल्म की कहानी एक कश्मीरी लड़के और लड़की की थी। हिना ने बताया कि मेकर्स को किसी गोरे शख्स की तलाश थी और तब तृप्ति को इसके लिए चुना गया।




साल 2018 में रिलीज हुई थी फिल्महिना ने बताया कि निर्माता ने उनसे कहा कि वह कश्मीरी नहीं दिखती जबकि असलियत में अभिनेत्री कश्मीरी परिवार से हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद इस फिल्म को खोने का कारण जानकर हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने इससे परेशान होने की बजाय आगे बढ़ने का फैसला किया। बता दें कि लैला मजनू साल 2018 में रिलीज हुई थी। हालांकि उस टाइम ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद साल 2024 में फिल्म को री-रिलीज किया गया जहां इसने अच्छा बिजनेस किया।

फिलहाल हिना खान कैंसर, कीमोथेरेपी और काम के बीच तालमेल बनाकर चल रही हैं। हिना खान को आखिरी बार शो गृह लक्ष्मी में देखा गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages