Karan Johar ने किया बड़ा खुलासा, डिस्काउंट के लालच में इस एक्ट्रेस को लगा 85 हजार का चूना
ऑनलाइन शॉपिंग आज के समय में बेहद आम बात है। लेकिन जब खरीदारी थोड़ी महंगी हो तो यह गंभीर और सचेत होने का विषय बन जाता है। करण जौहर (Karan Johar) ने खुलासा किया है कि उनकी किसी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस डिस्काउंट के लालच में आकर पैसों को नुकसान करवा चुकी है। आइए इस बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं।
करण जौहर की दोस्त के साथ हो चुकी है ऑनलाइन ठगी (Photo Credit- Instagram)फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की दोस्ती बॉलीवुड के ज्यादातर पॉपुलर सितारों के साथ हैं। फ्रेंडशिप के नाते वह सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी जानकारी भी बखूबी जानते हैं। यही कारण है कि पॉडकास्ट या इंटरव्यू के दौरान करण अनजाने में किसी न किसी का राज खोल देते हैं। इस बार उन्होंने अपनी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस के साथ हुए ऑनलाइन ठगी के किस्से को सुनाया।
डिजिटल युग में सभी ऑनलाइन शॉपिंग और पेमेंट करते हैं, लेकिन कुछ लोगों के साथ इस दौरान स्कैम हो जाता है। खरीददारी के दौरान होने वाली ठगी की ज्यादातर घटनाओं के पीछे आमतौर पर एक शब्द जिम्मेदार होता है। जी हां, यह डिस्काउंट है, जो किसी के भी मन में लालच पैदा कर देता है। जब इंसान एक बार पैसों की बचत के जाल में फंस जाता है, तो ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले अपनी मंशा पूरी कर लेते हैं और व्यक्ति के साथ ठगी हो जाती है।
करण जौहर की दोस्त के साथ हो चुकी है ऑनलाइन ठगीआम व्यक्ति के साथ ऐसा होना बेहद सामान्य बात हो गई है, लेकिन कल्पना से परे यह बात है कि डिस्काउंट के जाल में फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे भी फंसते रहते हैं। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करण जौहर ने खुद इस बारे में बात की। उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में देखा गया था। जहां उन्होंने अपनी एक करीबी दोस्त के साथ हुई ऑनलाइन शॉपिंग के समय हुई ठगी का जिक्र किया।

करण जौहर ने एक्ट्रेस और अपनी करीबी दोस्त के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में बताते हुए कहा, 'मैं उसका नाम नहीं बता सकता, क्योंकि यह उसे सही नहीं लगेगा। वह मेरी एक दोस्त है और पॉपुलर एक्ट्रेस भी। उन्हें किसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में जाना था और इससे पहले वह रात को इंस्टाग्राम स्क्रॉल कर रही थी। अचानक उसकी नजर एक प्रोडक्ट पर पड़ी, जो किसी बड़ी ब्रांड का था। हालांकि, वहां पर उस 4.5 लाख के गाउन को 85 हजार या ऐसी कुछ और राशि में दिया जा रहा था। उन्हें लगा कि वाह क्या डील है। उसने उन्हें तुरंत मैसेज किया और प्रोडक्ट के बारे में बात की। सामने से जवाब आया कि यह हमारा आखिरी पीस है और आपको चाहिए तो तुरंत ले लो, वरना आपके हाथ से यह डील निकल जाएगी।
एक्ट्रेस को नहीं मिला गाउनकरण ने अपनी बात पूरी करते हुए बताया कि उनकी दोस्त ने गाउन के फोटो मांगे, जो उन्हें दे दिए गए। इसके बाद एक्ट्रेस ने ऑनलाइन 85 हजार रुपये भेज दिए, लेकिन वह गाउन कभी नहीं आया। करण ने यह भी खुलासा किया कि उस एक्ट्रेस की तरफ से बार-बार डिलीवरी और रिफंड के लिए दबाव बनाया गया, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
यूजर्स ने लगाया एक्ट्रेस के नाम का अंदाजाकरण की वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा लगाना भी शुरू कर दिया। एक ने बताया कि वह कियारा आडवाणी या काजोल के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने दावा किया कि करण के लिए आलिया उनकी बेटी की तरह तो वह उन्हें दोस्त नहीं बोलते हैं। ऐसे में वह निश्चित तौर पर काजोल की ही बात कर रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि अगर यह स्टोरी सच है, तो फिर पक्का ये काजोल के बारे में ही है। फिलहाल करण ने तो नाम का खुलासा नहीं किया, तो हम एक्ट्रेस के नाम का अंदाजा अपनी तरफ से तो नहीं लगा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment