New Generation Kia Seltos की हो रही टेस्टिंग, डिजाइन से लेकर इंजन में हो सकते हैं बड़े बदलाव - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, February 17, 2025

New Generation Kia Seltos की हो रही टेस्टिंग, डिजाइन से लेकर इंजन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

New Generation Kia Seltos की हो रही टेस्टिंग, डिजाइन से लेकर इंजन में हो सकते हैं बड़े बदलाव

New Generation Kia Seltos साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारत सहित दुनिया के कई देशों में अपनी कारों और एसयूवी की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही नई जेनरेशन सेल्‍टॉस को लाने की तैयारी कर रही है। नई एसयूवी के फीचर्स और तकनीक को लेकर क्‍या जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।

Kia Seltos New Generation को लेकर क्‍या जानकारी मिली है।

 भारत सहित दुनिया के कई देशों में बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ Cars and SUVs को ऑफर करने वाली साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से जल्‍द ही New Generation Kia Seltos को लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसकी कहां पर टेस्टिंग कर रही है और किस तरह के बदलावों के साथ एसयूवी को कब तक लाया (New Generation Kia Seltos) जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।


आएगी New Generation Kia Seltos
किआ की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर किआ सेल्‍टॉस को लाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को भारत सहित दुनिया के कई देशों में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से इस एसयूवी की नई जेनरेशन को लाने की तैयारी की जा रही है।


होंगे कई बदलावरिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से नई जेनरेशन किआ सेल्‍टॉस में कई बदलावों को किया जाएगा। इसमें डिजाइन से लेकर इंटीरियर और फीचर्स में कई बदलाव किए जाएंगे। साथ ही इसकी नई जेनरेशन में पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा नई तकनीक के तौर पर हाइब्रिड को भी दिया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

हो रही टेस्टिंंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से नई जेनरेशन सेल्‍टॉस की टेस्टिंग की जा रही है। इस एसयूवी को कई बार साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन हाल में ही इसे उत्‍तरी यूरोप में भी टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसके बाद यह उम्‍मीद बढ़ गई है कि कंपनी जल्‍द ही इसकी नई जेनरेशन को लाने की तैयारी कर रही है।


2023 में हुई फेसलिफ्टकंपनी की ओर से सेल्‍टॉस को 2019 से भारत में ऑफर किया जा रहा है। इस एसयूवी को लॉन्‍च से ही काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कंपनी की ओर से 2023 के जुलाई महीने में इसका फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्‍च किया गया था, जिसकी बिक्री मौजूदा समय में की जा रही है।


कब तक आएगी भारत

फिलहाल किआ की ओर से सेल्‍टॉस को दुनिया के कई देशों के अलावा भारतीय बाजार में भी ऑफर किया जा रहा है। नई जेनरेशन की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है। जिसके बाद प्रोडक्‍शन तक आने और लॉन्‍च होने में एक से दो साल का समय लग सकता है। भारत में भी इस एसयूवी को साल 2026 के आखिर या 2027 तक लाया जा सकता है।


किनसे है मुकाबलाकिआ सेल्‍टॉस को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, Honda Elevate, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun, MG Hector, Tata Harrier, Mahindra ScorpioN जैसी दमदार एसयूवी के साथ होता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages