हार्दिक और क्रुणाल ने तीन साल सिर्फ मैगी खाई', Nita Ambani ने पांड्या बंधुओं के बारे में किया खुलासा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, February 18, 2025

हार्दिक और क्रुणाल ने तीन साल सिर्फ मैगी खाई', Nita Ambani ने पांड्या बंधुओं के बारे में किया खुलासा

 हार्दिक और क्रुणाल ने तीन साल सिर्फ मैगी खाई', Nita Ambani ने पांड्या बंधुओं के बारे में किया खुलासा


मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने हार्दिक पांड्या के संघर्षभरे दिनों से फ्रेंचाइजी के कप्‍तान बनने की यात्रा को याद किया। मुंबई इंडियंस के स्‍काउटिंग सिस्‍टम द्वारा खोजे गए पांड्या बंधुओं का समर्पण और प्रतिभा सबसे जुदा थी। पांड्या बंधुओं के अलावा जसप्रीत बुमराह का करियर भी मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने संवारा। नीता अंबानी ने पांड्या बंधुओं से पहली मुलाकात के बारे में जानें क्‍या कहा।


हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की नीता अंबानी ने जमकर तारीफ की


मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने हार्दिक पांड्या के संघर्षभरे दिनों से पांच बार की आईपीएल चैंपियन के कप्‍तान बनने की यात्रा को याद किया।


हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या से एक दशक पहले हुई पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए नीता ने ध्‍यान दिलाया कि कैसे मुंबई इंडियंस के स्‍काउटिंग सिस्‍टम ने इन प्रतिभाओं को खोजा और निखारा।

नीता अंबानी ने कहा, ''आईपीएल में हम सभी के पास तय बजट है। तो प्रत्‍येक टीम एक तय रकम खर्च कर पाती है। हमने प्रतिभा तलाशने के लिए नए रास्‍ते खोजने थे। तो मुझे याद है कि प्रतिभा खोजने के लिए मैं प्रत्‍येक रणजी ट्रॉफी मैच में जाती थी। मैं अपने स्‍काउट्स के साथ घरेलू क्रिकेट मैच देखने जाती थी। तब एक दिन हमारे स्‍काउट्स दो युवा लड़कों को कैंप में लेकर आए, जो काफी दुबले-पतले थे।''

मैगी का खुला राज

नीता अंबानी ने याद किया कि पांड्या बंधुओं ने क्रिकेट में कुछ बड़ा करने से पहले अपने संघर्ष के दिनों का खुलासा किया। उन्‍होंने कहा, ''मैं उनसे बात कर रही थी। उन्‍होंने बताया कि तीन साल तक कुछ और नहीं केवल मैगी खाई क्‍योंकि उनके पास पैसे नहीं थे। मगर उनके अंदर मुझे जुनून और कुछ बड़ा करने की भूख दिखी। वो दो भाई हार्दिक और क्रुणाल पांड्या थे। 2015 में मैंने नीलामी में हार्दिक पांड्या को 10,000 अमेरिकी डॉलर में खरीदा और आज वो मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हैं।''

हार्दिक पांड्या ने बनाया नाम
2015 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्‍यू करने वाले हार्दिक को अगले साल राष्‍ट्रीय टीम में जगह मिली। वो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख हिस्‍सा बने। वह अपनी आक्रामक बल्‍लेबाजी, ऑलराउं क्षमता और लीडरश‍िप कौशल के लिए जाने जाते हैं।


बुमराह की खोजनीता अंबानी ने जसप्रीत बुमराह की खोज को भी याद किया, जो आगे चलकर विश्‍व के सर्वश्रेष्‍ठ तेज गेंदबाजों में शामिल हुए। नीता ने कहा, ''हमारे स्‍काउट्स ने अलग बॉडी लैंग्‍वेज वाले युवा क्रिकेटर को खोजा और कहा कि इसको गेंदबाजी करते देखो। हमने उन्‍हें देखा उनकी गेंदबाजी ने सबकुछ कह दिया। वो हमारे बुमराह थे और शेष इतिहास है।''


तिलक वर्मा को बढ़ावानीता अंबानी ने मुंबई इंडियंस की युवा प्रतिभा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के बारे में बातचीत करते हुए तिलक वर्मा का उदाहरण दिया। बता दें कि तिलक वर्मा ने हाल ही में भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। उन्‍होंने कहा, ''हाल ही में हमने तिलक वर्मा को लांच किया, जो अब भारतीय टीम के सदस्‍य हैं।''

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages