‘कौन कहां से फोटो…’ Sonakshi Sinha को भारत में स्विमसूट पहनना नहीं लगता है सेफ, धर्म को लेकर भी कही ये बात
बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का नाम शामिल है। दबंग फिल्म से करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह भारत में स्विमसूट पहनना क्यों पसंद नहीं करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने धर्म को लेकर भी बात की है।

दबंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के साथ उन्होंने काम किया है और करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। जहीर इकबाल के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई मस्ती से भरपूर वीडियो शेयर करती रहती हैं।
पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने स्विमवियर पहनने से जुड़ा एक बयान दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया है कि वह भारत में स्विमिंग करते समय क्यों डर महसूस करती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा की फिटनेस जर्नी का भी खूब जिक्र होता है। हाल ही में उन्होंने बॉडी इमेज से लेकर अपनी फिटनेस को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही, एक्ट्रेस ने खुलासा कर दिया है कि वह भारत में स्विमवियर पहनना सेफ महसूस नहीं करती हैं और अपनी विदेश यात्रा के दौरान ही इसे पहनती हैं।
भारत में स्विमवियर क्यों नहीं पहनती हैं सोनाक्षी?हाउटरफ्लाई को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी से स्विमवियर पहनते समय असहज महसूस करने से जुड़ा सवाल किया। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे हमेशा ऐसा महसूस हुआ है। खासकर जब मैं बड़ी हो रही थी, तो स्विमिंग नहीं करती थी। खासकर इस देश में ही नहीं करती थी।'

Photo Credit- Instagramएक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'पता नहीं कौन कहां से फोटो खींच लेगा और फिर वो इंटरनेट पर वायरल हो जाएगी। इसलिए मैं सिर्फ विदेश में ही स्विमिंग करना पसंद करती हूं।'
धर्म को लेकर बात नहीं करते सोनाक्षी-जहीरसोनाक्षी और जहीर का धर्म अलग है, लेकिन फिर भी दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जीवन गुजार रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘शादी के समय हम दोनों ही धर्म को लेकर नहीं सोच रहे थे। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे और उस समय हमने ऐसा ही किया।
Photo Credit- Instagramजाहीर मेरे ऊपर अपना धर्म नहीं थोप रहा है और मैं भी उन पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं। हमने कभी भी एक-दूसरे के धर्म पर चर्चा नहीं की है। हालांकि, हम दोनों ही एक-दूसरे की संस्कृतियों की तारीफ करते हैं। उनके घर की परंपराएं अलग हैं और मेरे घर में भी कुछ चीजें अलग हैं। मैं उनकी और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं। ठीक इसी तरह वह मेरे और मेरे परिवार का सम्मान करते हैं। मेरी नजर में यह तरीका बिल्कुल सही है।'
No comments:
Post a Comment