हम किसी को 50-60 गेंद खेलने के लिए...', हार के बाद क्या भड़क गए पैट कमिंस, बल्लेबाजों को लिया आड़े हाथ? - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Friday, March 28, 2025

हम किसी को 50-60 गेंद खेलने के लिए...', हार के बाद क्या भड़क गए पैट कमिंस, बल्लेबाजों को लिया आड़े हाथ?

हम किसी को 50-60 गेंद खेलने के लिए...', हार के बाद क्या भड़क गए पैट कमिंस, बल्लेबाजों को लिया आड़े हाथ?

एलएसजी के कप्तान पंत ने टॉस के दौरान जो कहा था वो करके दिखाया है। पंत ने कहा था कि कम से कम स्कोर पर रोककर लक्ष्य हासिल करेंगे। हैदराबाद की पिच पर 190 पर रोकना कम स्कोर ही था। इसके अलावा पंत ने ये भी कहा था कि SRH जितने भी रन बनाएगी वो उसे हासिल करेंगे। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर कप्तान की बात को सही साबित किया।


पैट कमिंस ने बल्लेबाजों का किया बचाव। फोटो- सोशल मीडिया

 हैदराबाद को अपने ही घर में पांच विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम गुरुवार, 27 मार्च को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान मैच के बाद निराश दिखे। हालांकि, बल्लेबाजों का समर्थन किया।


हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। ट्र‍ेविस हेड ने सबसे ज्‍यादा 47 रन की पारी खेली। जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। हैदराबाद की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट लिए।


टीम ने किया अच्छा प्रदर्शन


पैट कमिंस ने कहा, पिछले दिन से अलग विकेट। हम 200 से ऊपर का स्कोर बनाना चाहते थे। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। पिछले मैच में दुनिया का सबसे अच्छा विकेट था, आज शायद दूसरा सबसे अच्छा था। हर बार यह एक नया मैच होता है। हम जिस तरह से खेले उससे बहुत खुश हूं। उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं लेकिन हमने 190 तक पहुंचने के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
हमारे पास आठ नंबर तक बल्लेबाजी


आप हमेशा उम्मीद करते हैं कि कोई एक खिलाड़ी पारी के अंत तक बल्लेबाजी करे जैसा कि ईशान ने उस दिन किया था, लेकिन हम चूक गए। आप हमेशा अपने खिलाड़ियों को उनके हिसाब से खेलने के लिए समर्थन देते हैं। आम तौर पर जब कोई खिलाड़ी आता है, तो वह लंबे समय तक खेलता है। हमारे पास आठ तक बल्लेबाजी है तो हम किसी को 50-60 गेंद खेलने के लिए नहीं कह रहे हैं।
ऋषभ पंत ने जो कहा करके दिखायाएलएसजी के कप्तान पंत ने टॉस के दौरान जो कहा था वो करके दिखाया है। पंत ने कहा था कि कम से कम स्कोर पर रोककर लक्ष्य हासिल करेंगे। हैदराबाद की पिच पर 190 पर रोकना कम स्कोर ही था। इसके अलावा पंत ने ये भी कहा था कि SRH जितने भी रन बनाएगी, वो उसे हासिल करेंगे। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने मिलकर अपने कप्तान की दोनों बात को सही साबित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages