3 दिन में शूट हुआ था 1 मिनट का Kiss सीन, ठिठुर गई थीं Karisma Kapoor, सेट पर था ऐसा हाल - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 24, 2025

3 दिन में शूट हुआ था 1 मिनट का Kiss सीन, ठिठुर गई थीं Karisma Kapoor, सेट पर था ऐसा हाल

 3 दिन में शूट हुआ था 1 मिनट का Kiss सीन, ठिठुर गई थीं Karisma Kapoor, सेट पर था ऐसा हाल


बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी में आमिर खान और करिश्मा कपूर का किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था। शायद ही आपको पता हो कि इस सीन को शूट करने में आमिर और करिश्मा का क्या हाल हुआ था। टेक्स के बीच करिश्मा कांपने लगी थीं। जानिए इससे जुड़ा किस्सा।

आमिर संग किसिंग सीन शूट होने पर करिश्मा का रिएक्शन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 90 के दशक में कई रोमांटिक फिल्में बनीं, लेकिन जब बात रोमांटिक सीन्स की आती थी तो हीरो-हीरोइन इससे दूर ही भागते थे। बहुत कम कलाकार रहे हैं, जिन्होंने समाज की परवाह छोड़ बेधड़क होकर बोल्ड सीन्स दिए। एक बार आमिर खान और करिश्मा कपूर के किसिंग सीन ने भी सभी के होश उड़ा दिए थे।


साल 1996 में बनी फिल्म राजा हिंदुस्तानी (Raja Hindustani) बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी। करिश्मा और आमिर की जोड़ी खूब पसंद की गई। फिल्म की रिलीज के बाद इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए। मगर सबसे ज्यादा जिस चीज ने खींचा, वो दोनों का किसिंग सीन था।


किस सीन कर करिश्मा की हालत हो गई थी खराबइसे बॉलीवुड के सबसे लंबे समय तक चलने वाले किसिंग सीन में से एक माना जाता है। दोनों के बीच का ये सीन 1 मिनट का था। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने करियर में कभी भी इस तरह के सीन नहीं फिल्माए, लेकिन राजा हिंदुस्तानी में उन्होंने इसे शूट किया और उनकी हालत खराब हो गई थी।


तीन दिन तक चला था शूट


एक इंटरव्यू में करिश्मा कपूर ने बताया था कि आमिर खान (Aamir Khan) के साथ किसिंग सीन फिल्माना कितना मुश्किल था। ऊंटी जैसी ठंडी जगह पर भीगकर यह शूट करने में उनकी हालत खराब हो गई थी। वह ठिठुर गई थीं। राजीव मसंद के साथ बातचीत में करिश्मा ने कहा था, "हम बहुत ही मुश्किल परिस्थितियों से गुजरे हैं। लोग कहते हैं, ‘ओह, वो किस’ और सब कुछ लेकिन हमने तीन दिनों तक शूटिंग के दौरान बहुत कुछ झेला है।"




Photo Credit - YouTube


शूट के चक्कर में ठिठुर गई थीं करिश्मा कपूरकरिश्मा कपूर ने आगे बताया था कि ऊटी शहर में फरवरी के महीने में सीन शूट करना उन्हें कितना भारी पड़ा था। बकौल एक्ट्रेस, "हम सोच रहे थे, ‘ये किस सीन कब खत्म हो रहा है?’ तूफान, पंखे और ठंडे पानी के साथ ठंड बहुत थी। हमने सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ऐसी परिस्थितियों में काम किया है, शूटिंग के बीच में ठिठुरते हुए। इसलिए मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थितियों में काम करने का वह एक अलग दौर था।"

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages