गाजा में बमबारी करते हुए आगे बढ़ रही इजरायली सेना, 77 प्रतिशत जमीन पर नियंत्रण का दावा - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Monday, May 26, 2025

गाजा में बमबारी करते हुए आगे बढ़ रही इजरायली सेना, 77 प्रतिशत जमीन पर नियंत्रण का दावा

 गाजा में बमबारी करते हुए आगे बढ़ रही इजरायली सेना, 77 प्रतिशत जमीन पर नियंत्रण का दावा


इजरायली सेना ने गाजा के 77% भाग पर कब्जा कर लिया है और शेष भाग पर कब्ज़ा करने के लिए आक्रमण कर रही है। इस बात की जानकारी खुद हमास के एक नेता ने दी है। हाल के हमलों में 38 लोग मारे गए हैं जिनमें एक पत्रकार भी शामिल है। 7 अक्टूबर 2023 से अब तक 220 पत्रकार मारे जा चुके हैं।

इजरायल ने गाजा की 77 प्रतिशत भूमि पर कब्जा किया। (फोटो- रॉयटर्स)

HIGHLIGHTSबमबारी और गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रही है इजरायली सेना।
ताजा इजरायली हमलों में पत्रकार व राहत अधिकारी समेत 38 मरे।


इजरायली सेना ने गाजा के 77 प्रतिशत भूभाग पर कब्जा कर लिया है और अब बाकी की जमीन पर कब्जे के लिए बर्बर हमले कर रही है। यह बात हमास की मीडिया विंग ने कही है। इस बीच इजरायल के ताजा हमलों में 38 लोग और मारे गए हैं।


मारे गए लोगों में एक पत्रकार और बचाव दल के एक अधिकारी शामिल हैं। ये लोग क्रमश: जबालिया और नुसीरत में स्थित घरों में मारे गए हैं। सात अक्टूबर, 2023 से जारी इजरायली हमलों में अभी तक कुल 220 पत्रकार में मारे जा चुके हैं। इजरायली सेना ने ताजा हमलों के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।


गाजा पट्टी की 77 प्रतिशत जमीन पर इजरायल का कब्जाहमास ने कहा है कि इजरायली वायुसेना हवाई हमले करके लोगों को घर छोड़ने को विवश कर रही है और थलसेना गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रही है। इससे गाजा पट्टी की 77 प्रतिशत जमीन पर इजरायल का कब्जा हो गया है। ज्यादातर फलस्तीनी घर छोड़कर भाग चुके हैं और जो घरों या टेंटों में रह रहे हैं वे इजरायली हमलों को झेलने के लिए विवश हैं।


हाउती की मिसाइल फिर पहुंची इजरायल तक


यमन के हाउती संगठन ने एक बार फिर से इजरायल पर मिसाइल हमला किया। दो हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करके इजरायल के हवाई क्षेत्र में प्रविष्ट हुई इस मिसाइल को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही मार गिराया।

अक्टूबर 2023 से गाजा के सशस्त्र संगठन हमास के समर्थन में हाउती इजरायल पर लगातार मिसाइल हमले कर रहा है। इसी महीने एक मिसाइल तेल अवीव के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी थी जिससे कुछ लोग घायल हुए थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages