Abhishek Sharma ने दमदार छक्‍के से स्‍पॉन्‍सर को हुआ भारी नुकसान, कार की विंडशील्‍ड टूटी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 24, 2025

Abhishek Sharma ने दमदार छक्‍के से स्‍पॉन्‍सर को हुआ भारी नुकसान, कार की विंडशील्‍ड टूटी

Abhishek Sharma ने दमदार छक्‍के से स्‍पॉन्‍सर को हुआ भारी नुकसान, कार की विंडशील्‍ड टूटी 

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने तगड़ा छक्‍का जड़कर स्‍पॉन्‍सर को भारी नुकसान पहुंचाया। इकाना स्‍टेडियम पर अभिषेक शर्मा ने डीप मिडविकेट की दिशा में दमदार छक्‍का जड़ा जिससे स्‍पॉन्‍सर कार की विंडशील्‍ड टूट गई। दर्शकों में इस शॉट को लेकर भारी उत्‍साह देखने को मिला। अभिषेक के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अभिषेक शर्मा के सिक्‍स से टूट गई कार की विंडशील्‍ड (Pic Credit - X)

सनराइजर्स हैदराबाद के विस्‍फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपने एक शॉट से दर्शकों में जोश भर दिया। हालांकि, शर्मा के शॉट से स्‍पॉन्‍सर को भारी नुकसान हुआ। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने सिक्‍स जमाया, जिससे स्‍पॉन्‍सर कार की विंडशील्‍ड टूट गई।


यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के दूसरे ओवर की है। भुवनेश्‍वर कुमार ने ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्‍टंप के थोड़ी बाहर डाली। अभिषेक शर्मा ने जल्‍द ही लेंथ को भांप लिया और डीप मिडविकेट की दिशा में दमदार शॉट लगाया। गेंद सीधे जाकर कार की विंडशील्‍ड पर लगी, जो टूट गया और यह देखकर फैंस का उत्‍साह दोगुना हो गया।



बदला गया स्‍थानबता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर खेला जाना था, लेकिन कर्नाटक में लगातार बारिश के कारण इस मैच को लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पर शिफ्ट कर दिया गया। ऐसा इसलिए किया गया क्‍योंकि आरसीबी का कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।


आरसीबी के साथ हो गया खेलबहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ लखनऊ में बड़ा खेला हो गया। आईपीएल 2025 के 65वें मैच में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 42 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। लखनऊ में हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 231 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गई।

इस शिकस्‍त के साथ ही आरसीबी के टॉप-2 में रहते हुए लीग चरण समाप्‍त करने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा है। आरसीबी अपना आखिरी मैच जीतने के बावजूद 17 अंक तक पहुंच पाएगी और ऐसे में पंजाब, मुंबई व गुजरात उसके आगे टॉप-2 फिनिश कर सकती है। हालांकि, मैचों के इस तरह के परिणाम से आईपीएल का रोमांच बढ़ता जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages