पोप वाली तस्वीर के बाद ट्रंप की नई AI फोटो आई सामने, राष्ट्रपति को मस्कुलर जेडी के रूप में किया गया चित्रित - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Tuesday, May 6, 2025

पोप वाली तस्वीर के बाद ट्रंप की नई AI फोटो आई सामने, राष्ट्रपति को मस्कुलर जेडी के रूप में किया गया चित्रित

 पोप वाली तस्वीर के बाद ट्रंप की नई AI फोटो आई सामने, राष्ट्रपति को मस्कुलर जेडी के रूप में किया गया चित्रित


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एआई के द्वारा बनाई गई तस्वीर ने एक बार फिर से नई चर्चा को जन्म दे दिया है। बता दें कि व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा किया जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति की एआई निर्मित तस्वीर साझा की गई थी। इस फोटो में देखा जा सकता है कि ट्रंप लाल लाइटसैबर पकड़े हुए।

ट्रंप की एक और एआई इमेज आई सामने। (फोटो सोर्स- X/@WhiteHouse)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एआई के द्वारा बनाई गई तस्वीर ने एक बार फिर से नई चर्चा को जन्म दे दिया है। दरअसल, 4 मई को व्हाइट हाउस ने “स्टार वार्स डे” पर ट्रंप की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे लाल लाइटसैबर पकड़े हुए, जेडी की पोशाक पहने हुए, और गंजे ईगल और अमेरिकी झंडों से घिरे हुए हैं।


ये तस्वीर सामने आने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बन गई। ट्रंप की इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने इसको जमकर शेयर किया है। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पोप के पोशाक में एक तस्वीर को साझा किया था, जिसने जमकर सुर्खियां बटोरीं।


फोटो के साथ लिखी गई ये बातव्हाइट हाउस ने एक्स पर लिखा, “सभी को 4 मई की शुभकामनाएं, जिसमें कट्टरपंथी वामपंथी पागल भी शामिल हैं जो सिथ लॉर्ड्स, मर्डरर्स, ड्रग लॉर्ड्स, खतरनाक कैदियों और जाने-माने MS-13 गैंग के सदस्यों को हमारी आकाशगंगा में वापस लाने के लिए इतनी कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। आप विद्रोही नहीं हैं - आप साम्राज्य हैं। 4 मई आपके साथ हो।

क्या है इस पोस्ट शेयर करने की वजह


माना जा रहा है कि पोस्ट का उद्देश्य ट्रंप को एक देशभक्त जेडी के रूप में प्रस्तुत करना था। हालांकि, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने इसको लेकर तुरंत विरोधाभास की ओर ध्यान दिलाया कि वह एक लाल लाइटसेबर पकड़े हुए थे, जिसे पारंपरिक रूप से जेडी नहीं बल्कि सिथ लॉर्ड्स द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages