किसान की बेबसी देख शिवराज सिंह ने फोन पर की बात, कहा- नुकसान की होगी भरपाई
मानसून से पहले महाराष्ट्र के कई इलाकों में बेमौसम बरसात देखने को मिल रही है। मूसलाधार पानी में किसानों की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसे देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भावुक हो उठे। शिवराज ने वीडियो में मौजूद किसान से फोन पर बात की। शिवराज ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी बात की है।

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में एक किसान की बेबसी को देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी भावुक हो गए। उन्होंने किसान से फोन पर बात की और आश्वासन दिया कि उसके नुकसान की भरपाई की जाएगी।
वीडियो में किसान हाथों से भारी बारिश में अपनी फसल को बर्बाद होने से बचाने की कोशिश करता दिख रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के कई जिलों में बेमौसम बारिश के कारण किसानों को हो रहे नुकसान को बयां करता है।
वीडियो देख भावुक हुए शिवराज
दरअसल, वीडियो में दिख रहे किसान गौरव पंवार अपनी मूंगफली की फसल लेकर वाशिम के बाजार में आए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते जब उनकी मेहनत की कमाई नष्ट होने लगी तो बेबस होकर वह हाथों से फसल को बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे।
शिवराज ने शेयर किया पोस्टशिवराज चौहान ने एक्स पर पंवार के साथ अपनी बातचीत का वीडियो साझा भी किया। किसान को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें बहुत नुकसान हुआ है। शिवराज ने पोस्ट किया-
महाराष्ट्र के किसान गौरव पंवार का मार्मिक वीडियो देखकर हृदय विचलित हो गया। असमय बारिश ने मंडी में रखी उनकी मूंगफली की फसल को बर्बाद कर दिया। किसान होने के नाते मैं इस पीड़ा को भली प्रकार समझ सकता हूं। मैंने गौरव जी से फोन पर बात की, उन्हें ढांढस बंधाया।
शिवराज ने महाराष्ट्र सीएम से की बात
शिवराज चौहान ने किसान से कहा, "चिंता मत करो। मैंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के कृषि मंत्री से बात की है। मैंने कलेक्टर से भी बात की है। जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी ताकि आपको और आपके परिवार को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।"
No comments:
Post a Comment