श्रेयस अय्यर का इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन? हेड कोच गौतम गंभीर ने चार शब्दों में दिया जवाब - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Thursday, May 29, 2025

श्रेयस अय्यर का इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन? हेड कोच गौतम गंभीर ने चार शब्दों में दिया जवाब

श्रेयस अय्यर का इंग्लैंड दौरे के लिए क्यों नहीं हुआ सेलेक्शन? हेड कोच गौतम गंभीर ने चार शब्दों में दिया जवाब

गौतम गंभीर ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम से श्रेयस अय्यर को आश्चर्यजनक रूप से बाहर किए जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देने से बचते दिखे। उन्होंने कहा कि वह चयनकर्ता नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई के खास फैसला का समर्थन किया।


गौतम गंंभीर ने श्रेयस अय्यर के सवाल पर साधी चुप्पी। फाइल फोटो

HIGHLIGHTSगौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को लेकर दिया बड़ा बयान
बीसीसीआई के फैसले की सराहना की

 भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर चुप्पी साधे रखी। अय्यर को लेकर बढ़ती सार्वजनिक बहस के बावजूद इस फैसले पर गंभीर ने कोई टिप्पणी नहीं की। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में नहीं चुने पर चार शब्दों का जवाब दिया।


हेड गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर के सेलेक्शन न होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं चयनकर्ता नहीं हूं। श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर किए जाने से भले ही लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन, चयनकर्ताओं ने अनुभव और नई प्रतिभा का मिश्रण चुना है। आठ साल बाद करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। नायर को उनके घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड तोड़ने वाले प्रदर्शन का इनाम मिला है।


साई सुदर्शन-अर्शदीप को मिला मौकावहीं, साई सुदर्शन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। गंभीर ने टीम चयन पर ज्यादा बात नहीं करते हुए बीसीसीआई की खास पहल का समर्थन किया। उन्होंने अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल के लिए भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुखों को आमंत्रित किए जाने के फैसले की सराहना की।


IND vs ENG टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल-पहला टेस्ट- 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट- 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
आईपीएल में मचा रखा है धमाल

गौरतलब हो कि श्रेयस अय्यर इस आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए 14 मैच में 514 रन बनाए हैं। वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages