ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, नारी शक्ति के बीच सिंदूरी स्वागत; कई योजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी - KRANTIKARI SAMVAD

Breaking

Post Top Ad

Saturday, May 31, 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, नारी शक्ति के बीच सिंदूरी स्वागत; कई योजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

 ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, नारी शक्ति के बीच सिंदूरी स्वागत; कई योजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लिया। उन्होंने लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो दतिया-सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण और उज्जैन में घाट का भूमिपूजन किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम के सारे सूत्र महिलाओं के हाथों में हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में पहला दौरा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के जम्बूरी मैदान में 'लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन' कार्यक्रम के दौरान अहिल्याबाई होल्कर को पुष्पांजलि अर्पित की।


बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश में पहला दौरा है। कार्यक्रम के सारे सूत्र यानी सुरक्षा से लेकर प्रबंधन तक महिलाओं के हाथों में हैं।


मध्य प्रदेश को मिलेंगे ये बड़ी सौगातेंउज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 को देखते हुए 778.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 29 किलोमीटर लंबे घाट निर्माण और 83.39 करोड़ रुपये की लागत से बैराज, स्टाप डेम और वेंटेड काज-वे का भी भूमि-पूजन किया जाएगा, जो क्षिप्रा और कान्ह नदियों के जल प्रवाह को बनाए रखने में सहायक होंगे।


इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। यह लगभग छह किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। साथ ही दतिया और सतना एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे।

483 करोड़ रुपये की लागत से 1,271 नये अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिए पहली किस्त का अंतरण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages